नई दिल्ली :दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए प्रसिद्ध कॉलेजों से लेकर लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में दाखिले का अभी भी मौका है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्पेशल कटऑफ जारी कर दिया गया है. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि अभी तक जिस भी छात्र को किसी कारणवश एडमिशन नहीं मिला है केवल उन्हीं को ही एडमिशन मिलेगा. साथ ही कहा कि इसमें छात्रों के पास कॉलेज बदलने का मौका नहीं रहेगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी स्पेशल कट ऑफ के मुताबिक दौलत राम कॉलेज बीए ऑनर्स साइकोलॉजी ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए 97.25 फ़ीसदी और कश्मीर माइग्रेंट छात्रों के लिए कट ऑफ 96.75 फ़ीसदी निर्धारित किया गया है.
इसके अलावा लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन में बीए ऑनर्स साइकोलॉजी कश्मीर माइग्रेंट छात्रों के लिए कट ऑफ 97 फ़ीसदी है. दयाल सिंह कॉलेज में बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए कटऑफ 94 फ़ीसदी, कमला नेहरू कॉलेज फॉर वूमेन बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए 94 फ़ीसदी है. वहीं लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन में बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स कश्मीरी माइग्रेंट छात्रों के लिए 94 फ़ीसदी निर्धारित की गई है. आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में बीएससी मैथ्स ऑनर्स ओबीसी श्रेणी के छात्रों के लिए कट ऑफ 90 फ़ीसदी कट ऑफ निर्धारित किया गया है.
पढ़ें :-आईआईटी दिल्ली में छात्रों को एक-एक करोड़ रू से अधिक के 60 प्रस्ताव
स्पेशल ड्राइव के तहत छात्र 5 दिसंबर तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. मेरिट सूची बनाने के लिए कॉलेजों के पास 7 दिसंबर तक का समय है. वहीं मेरिट सूची में नाम आने के बाद 8 दिसंबर शाम 5 बजे तक छात्र एडमिशन फीस जमा कर दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं.