नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और राज्यसभा सांसद मनोज झा के लेक्चर को बुधवार को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही 4 सितंबर को होने वाले सारे कार्यक्रम को भी कैंसिल किया गया है. इस पर मनोज झा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी ने बिना कोई ठोस वजह के कार्यक्रम को रद्द किया है. वह इस संबंध में प्रधानमंत्री मोदी को चिठ्ठी लिखेंगे और मामले की जांच कराने की बात कहेंगे.
जानिए क्या पूरा मामला:दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट इन हायर एजुकेशन के तहत सोशल वर्क एंड सोशल साइंस पर ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स के लिए 22 अगस्त से चार सितंबर तक ऑनलाइन कोर्स के संबंध में जूम मीटिंग होनी थी. इस संबंध में एक ऑर्डर 18 अगस्त को जारी किया गया. पॉलिटिकल सोशल वर्क के विषय पर 4 सितंबर की सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक चर्चा होनी थी. इस चर्चा के लिए डीयू के डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क के प्रोफेसरमनोज झा को भी लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन अब अचानक रद्द कर दिया गया.
यूनिवर्सिटी ने क्या लिखा है लेटर में:सेंटर फॉर प्रोफेसनल डेवलपमेंट इन हायर एजुकेशन की निदेशक प्रोफेसर गीता सिंह ने सांसद झा को किए में मेल लिखा है कि जैसा तय था कि चार सितंबर को आप एक विषय पर सुबह 10 बजे से 11.30 तक लेक्चर देने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते लेक्चर को रद्द किया जाता है. साथ 4 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है. आपको जो असुविधा हुई उसके लिए खेद है.