दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शराब के नशे में लुटेरों ने पूर्व सैनिक को पत्नी-बेटे के सामने चाकू से गोदा, अस्पताल में मौत - महाराष्ट्र की खबरें

महाराष्ट्र के नासिक में कुछ लुटेरों ने एक पूर्व सैनिक की हत्या कर दी. लुटुरे रास्ते में कारों को रोककर लूटपाट कर रहे थे और शराब के नशे में धुत थे. पूर्व सैनिक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. murder of former soldier, Maharashtra News.

murder of former soldier
पूर्व सैनिक की हत्या

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 8:11 PM IST

नासिक: महाराष्ट्र में कार रोककर लूटपाट कर रहे शराबियों का विरोध करने पर एक पूर्व सैनिक की उसकी पत्नी और बेटे के सामने बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह सनसनीखेज मामला नासिक के अदगांव-म्हसरुल लिंक रोड पर सोमवार देर रात का है. मारे गये पूर्व सैनिक का नाम रवि दत्त चौबे था. पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान ऋषिकेश उर्फ गटल्या फकीरा डोंडे और अथर्व दीपक उगले के तौर पर हुई है. सोमवार की रात अदगांव-म्हसरूल लिंक रोड पर कुछ शराबी गाड़ियां रोककर लूटपाट कर रहे थे. म्हसरूल रोड से अदगांव जाते समय पेपर मिल के सामने चार लुटेरे लूटपाट कर रहे थे. इसके चलते कुछ वाहन सड़क पर रुक गए थे. सभी बदमाश लोगों की गाड़ियों पर पथराव कर पैसे वसूल रहे थे.

रवि दत्त चौबे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ म्हसरूल रोड होते हुए अदगांव जा रहे थे. दबंगों ने रविदत्त चौबे की कार पर पथराव कर कार रोकने की कोशिश की. जब रविदत्त चौबे कार को किनारे खड़ी करके संदिग्धों के पास गए, तो उनमें से दो भाग गए, क्योंकि लुटेरों को लगा कि वे पुलिस हैं. रविदत चौबे ने कुछ दूर तक संदिग्धों का पीछा किया. लेकिन संदिग्धों ने अंधेरे का फायदा उठाकर रविदत्त चौबे पर हमला कर दिया.

हत्यारों ने रविदत्त चौबे को चार से पांच बार चाकू मारा. वहां मौजूद कुछ ड्राइवरों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों ऋषिकेश उर्फ गटल्या फकीरा डोंडे और अथर्व दीपक उगले को हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details