नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन के उड़ाने भरने की घटना सामने आई है. विशेष सुरक्षा बल (SPG) ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी है. दिल्ली पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है. एसपीजी ने करीब 5:30 बजे दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचित किया.
राजधानी दिल्ली के अतिसंवेदनशील इलाके में आज सुबह ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश की गई. सुरक्षा के लिहाज से यह बहुत ही संगीन माना जा रहा है. आसमान में जिस जगह पर ड्रोन को उड़ान भरते हुए देखा गया वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आवास है. किसी शख्स ने पीएम आवास के ऊपर ड्रोन को मंडराते देखा और इसकी सूचना पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी को दी. इस सूचना पर एसपीजी अलर्ट हो गई और छानबीन शुरू कर दी. इस बीच इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को भी दी. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने आस-पास तलाशी अभियान चलाया. हालांकि, अभी तक उस ड्रोन के बारे में पता नहीं चल सका है.