दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे डॉ समीर शर्मा

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के 1985 बैच के अधिकारी समीर शर्मा को आंध्र प्रदेश राज्य का नया मुख्य सचिव सरकार ने नियुक्त किया है.

आंध्र प्रदेश सरकार
आंध्र प्रदेश सरकार

By

Published : Sep 10, 2021, 5:06 PM IST

अमरावती :आंध्र प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1985 बैच के अधिकारी समीर शर्मा को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. शर्मा फिलहाल योजना और संसाधन संग्रहण विभाग के विशेष मुख्य सचिव और इंस्टीट्यूट ऑफ लीडरशिप, एक्सीलेंस एंड गवर्नेंस के उपाध्यक्ष हैं. वह 30 सितंबर से मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे.

मौजूदा मुख्य सचिव आदित्यनाथ दास तीन महीने के कार्यकाल विस्तार के बाद 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

सामान्य प्रशासन विभाग ने नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के संबंध में आदेश शुक्रवार को जारी किया है.

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार का निर्णय, श्रीकृष्ण जन्मस्थली से 10 किमी. की परिधि का इलाका तीर्थ क्षेत्र घोषित

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने दास के लिए और तीन महीने का सेवा विस्तार नहीं मांगा, जिसके बाद शर्मा की अगले मुख्य सचिव के रूप में नियुक्ति हुई है. गौरतलब है कि शर्मा इसी साल नवंबर में सेवानिवृत्त हो रहे है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details