दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ डॉ हर्षवर्धन की बैठक, टीकाकरण पर हुआ मंथन

देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार बहुत धीमी है. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज आठ राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. डॉ हर्षवर्धन ने बैठक के बाद प्रेस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर चर्चा की गई.

हर्षवर्धन
हर्षवर्धन

By

Published : May 12, 2021, 12:16 PM IST

Updated : May 12, 2021, 7:10 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन की कमी हो रही है. वहीं कई राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार भी धीमी है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज आठ राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि राज्यों के साथ वैक्सीनेशन और कोविड मैनेजमेंट पर भी चर्चा की हुई.

उन्होंने कहा कि कोरोना कि पहली लहर के समय यूरे वेरिएंट काफी प्रभावी था, लेकिन इस बार दूसरे वेरिएंट भी आ गए हैं, जिससे हमारी पॉजिविटी दर 14 प्रतिशत पहुंच गया है. उन्होंने कहा मृत्यू दर भी 2.4 अधिक बढ़ गया है.

स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक के बाद डॉ हर्षवर्धन का बयान

उन्होंने कहा कि हम सबको एक दूसरे के अच्छे अनुभवों को अपने-अपने राज्य में लागू किया जाए. इससे कोरोना से लड़ाई में मदद मिलेगी.

दरअसल कुछ राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बहुत धीमी है, वहीं ज्यादातर राज्य वैक्सीन की कमी को इसकी वजह बता रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज 8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना और उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए.

इस बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार की तैयारियों पर भी चर्चा हो सकती है.

ये भी पढ़ें: सावधान ! बिना लक्षण के भी जानलेवा है कोरोना, कर्नाटक में 5 दिन में 790 की मौत

Last Updated : May 12, 2021, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details