नई दिल्लीः दिल्ली के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब स्कूल में बम होने की सूचना मिली. वहीं इस सूचना के बाद स्कूल परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. बम स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है. दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है. इस सूचना के बाद स्कूल को एहतियातन खाली करवा लिया गया है. बम स्क्वॉड के साथ दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि स्कूल परिसर में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और कोई खतरा नहीं है. स्थिति सामान्य है. बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्वाट टीम स्कूल की इमारतों को सेनेटाइज कर रही है.