जमशेदपुर: शुक्रवार को दो हत्याओं से जमशेदपुर थर्रा उठा. इस घटना में अपराधियों की गोली से जिला पुलिस का एक जवान शहीद हो गया. जबकि एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस से बचने के लिए जवान पर चलाई गोली:दरअसल, मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 16 और 15 के बीच शाह आकाश अपार्टमेंट के सामने बाइक सवार अपराधियों ने सज्जाद उर्फ टांगा को गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी भागने लगे. लेकिन भागते समय अपराधियों को टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो ने पकड़ लिया. इस दौरान अपराधियों ने खुद को बचाने के लिए जवान पर फायरिंग कर दी. इस घटना में टाइगर मोबाइल का जवान घायल हो गया. घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी.
हमलावर को पुलिस ने किया गिरफ्तार:घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ चल रही है. जानकारी के मुताबिक, हमलावर सज्जाद उर्फ टांगा की हत्या करने आये थे. इसी को लेकर उन्होंने सज्जाद उर्फ टांगा पर फायरिंग की. फायरिंग के बाद अपराधी भागने लगे तो टाइगर मोबाइल के जवान ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. इस पर एक अपराधी ने टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद जवान वहीं जमीन पर गिर गया, तभी दूसरे सिपाही ने दौड़कर बदमाश को पकड़ लिया.