कुरुक्षेत्र:हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक व्यक्ति ने कुत्ते को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के अनुसार सतीश नामक व्यक्ति को कुत्ते ने काट लिया था. जिसके बाद वे अपने घर गया और अपने बेटे को साथ लेकर आया. जिसके बाद उसने लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया.
ये घटना पास के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि गली में आने के बाद उसने कुत्तों को बुलाया और उसके बाद कुत्ते को गोली मार दी. CCTV में व्यक्ति के द्वारा कुत्ते को गोली मारने की घटना साफ-साफ दिखाई दे रही है. गोली लगने के बाद कुत्ते की मौके पर ही मौत हो जाती है और दोनों पिता-पुत्र वहां से चले जाते हैं.
जानकारी के अनुसार यह घटना करीब 2 सप्ताह पुरानी बताई जा रही है. कैमरे में कैद वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया और पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. एनआईटी में रहने वाले एक युवक ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी है. पिता और पुत्र पर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके चलते पुलिस के द्वारा उनको गिरफ्तार किया गया है.