दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलीगढ़ में घर से तीन माह की बच्ची को खींच कर ले गया कुत्ता, नोच-नोच कर मार डाला - कुत्ते का बच्ची पर हमला

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को तो गली के कुत्ते एक घर में सो रही तीन माह की बच्ची को मुंह में दबाकर ले गए और नोच-नोच कर मार डाला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 23, 2023, 7:11 PM IST

अलीगढ़:उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में कुत्ते खूंखार होते जा रहे हैं. रविवार को घर में सो रही तीन माह की बच्ची को गली का कुत्ता उठा ले गया और बाहर ले जाकर उसे नोचला शुरू कर दिया. कुत्ते के काटने से बच्ची की मौत हो गई. घटना थाना क्वारसी के स्वर्ण जयंती नगर इलाके के महाराणा प्रताप कॉलोनी की है.

घटना वाले घर में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान कुत्ता घर में घुस गया और तीन माह की मासूम बच्ची को सोते समय ही खींच ले गया. फिर बच्ची को नोच- नोच कर मार डाला. लोगों ने बच्ची को कुत्ते के मुंह में दबोचे घूमते देखा. इस पर मोहल्ले के लोगों ने शोर-शराबा किया. इसके बाद परिवार वाले बच्ची को बचाने दौड़े. कुत्ते पर ईंट-पत्थर फेंके. तब जाकर कुत्ता बच्ची को छोड़कर भागा. लेकिन, तब तक बच्ची की मौतके प्राण निकल चुके थे.

स्वर्ण जयंती नगर इलाके के महाराणा प्रताप कॉलोनी के एलआईजी फ्लैट में पवन कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. शनिवार को उनके घर में शादी थी. बहन भूरी की शादी कौशल कुमार से हो रही थी. देर रात फेरे का कार्यक्रम चल रहा था. वहीं पवन के जुड़वा बच्चे तीन माह का प्रिंस और तीन माह की बेटी दीक्षा कमरे के बाहर सो रहे थे. तभी दो कुत्ते घर में घुसे और दीक्षा को मुंह में दबा कर ले गए. परिवार के किसी भी सदस्य को इसकी कोई भनक नहीं पड़ी.

कुत्ते के नोचने काटने से बच्ची गंभीर घायल हो गई. आवारा कुत्ता बच्ची को मुंह में दबाए कॉलोनी में घूमने लगा. राहगीरों ने जब कुत्ते को मासूम बच्ची के साथ देखा तो शोर-शराबा किया. कुत्ते के पास दौड़कर पहुंचे. उसे ईंट- पत्थर मारकर बच्ची को छुड़ाया. लेकिन, तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. वहीं, सुबह ही बच्ची के शव को दफन कर दिया गया. इस घटना की जानकारी दोपहर बाद थाना क्वार्सी पुलिस को मिली. थाना क्वारसी प्रभारी अरविंद कुमार स्वर्ण जयंती नगर के महाराणा प्रताप कॉलोनी पहुंचे. वहां सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. इलाके के लोगों ने घटना की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ेंः AMU के पीएचडी छात्र पर कुत्तों का हमला, गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details