दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : मिक्सोपैथी के खिलाफ क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे डॉक्टर - अहमदाबाद में डॉक्टरों का प्रदर्शन

गुजरात में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के तहत डॉक्टरों ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है. आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी करने की अनुमति देने के केंद्र के फैसले के खिलाफ यह हड़ताल की जा रही है.

Gujarat
भूख हड़ताल

By

Published : Feb 1, 2021, 9:25 PM IST

अहमदाबाद :आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी करने की अनुमति देने के केंद्र के फैसले के खिलाफ आईएमए के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के तहत गुजरात में डॉक्टरों ने सोमवार को क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) गुजरात शाखा से जुड़े करीब 20 डॉक्टर आश्रम रोड पर अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन के बाहर एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठे हैं. आईएमए की राज्य शाखा से करीब 30,000 डॉक्टर जुड़े हुए हैं.

आईएमए के गुजरात सचिव डॉ. कमलेश सैनी ने कहा, आधुनिक दवा आयुर्वेद से अलग है और सरकार को 'मिक्सोपैथी' की अनुमति नहीं देनी चाहिए. 'मिक्सोपैथी' के तहत आयुर्वेदिक डॉक्टर तीन साल के पाठ्यक्रम के बाद कुछ तरह की सर्जरी कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि आईएमए मुख्यालय के निर्देश पर एक फरवरी और 14 फरवरी के बीच गुजरात के विभिन्न शहरों में क्रमिक भूख हड़ताल की जाएगी. उन्होंने कहा, मिक्सोपैथी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए आईएमए की गुजरात शाखा ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की है और सोमवार को 20 डॉक्टर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. कल डॉक्टरों का एक और समूह भूख हड़ताल करेगा.

पढ़ें : स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव बोले, किसानों को निराश करने वाला बजट

सैनी ने कहा कि चार फरवरी तक अहमदाबाद में भूख हड़ताल जारी रहेगी, जिसके बाद 14 फरवरी तक वडोदरा और सूरत जैसे अन्य शहरों में इसी प्रकार के प्रदर्शन किए जाएंगे.

बता दें कि केंद्र के फैसले के खिलाफ आईएमए ने दूसरी बार राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details