अहमदाबाद:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में चिंता नहीं करें. साथ ही कहा कि भाजपा विचारधारा पर चलने वाली एकमात्र पार्टी है. नड्डा राजकोट में स्थानीय शहरी और पंचायत निकायों में प्रदेश भाजपा के निर्वाचित प्रतिनिधियों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे. बता दें, भाजपा नीत गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.
राजकोट में भाजपा कार्यकर्ताओं से बोले नड्डा, चुनाव की चिंता न करें, बस अपना सर्वश्रेष्ठ दें - भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात के दौरे पर हैं. राजकोट में उन्होंने स्थानीय शहरी और पंचायत निकायों में भाजपा के निर्वाचित प्रतिनिधियों की एक सभा को संबोधित किया और उन्हें आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर चिंता न करने की सलाह दी.
उन्होंने कहा, 'चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस देश में भाजपा एकमात्र ऐसा दल है, जिसकी वैचारिक पृष्ठभूमि है. विचारधारा का अनुसरण करने वाली अन्य कोई पार्टी नहीं है.' नड्डा ने कहा, 'जब भी चुनाव आते हैं तो कुछ लोग चिंतित हो जाते हैं और कहते हैं कि ये हो रहा है, वो हो रहा है. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि वे चिंतित क्यों हैं? आप 18 करोड़ कार्यकर्ताओं की पार्टी से जुड़े हैं. बस अपना सर्वश्रेष्ठ दें.'
कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर तंज करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश को एक करने की चिंता करने की बजाय विपक्षी दल को अपने कुनबे को एकजुट रखने पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'आज कांग्रेस कहां है? यह न तो भारतीय है, न राष्ट्रीय, न ही कांग्रेस। यह भाई-बहन की पार्टी है (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का स्पष्ट संदर्भ देते हुए). भारत जोड़ो की जगह उन्हें कांग्रेस जोड़ो की चिंता करनी चाहिए क्योंकि वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं.'