दिल्ली

delhi

बिना चर्चा बिल पास कराए जाने का DMK सांसदों ने काले कपड़े पहन जताया विरोध

By

Published : Aug 9, 2021, 7:20 PM IST

संसद में बिना चर्चा विधेयक पारित होने पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने विरोध जताया है. डीएमके सांसद काले कपड़े पहनकर आए. सांसदों ने कहा कि सरकार पर विधेयकों पर चर्चा करने और फिर उन्हें 'उचित तरीके से' पारित करने के लिए दबाव बनाना जारी रखेंगे.

DMK सांसद
DMK सांसद

नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र अपने अंतिम सप्ताह में प्रवेश कर चुका है. विपक्ष की लगातार नारेबाजी के बीच सोमवार को कुछ प्रमुख विधेयक सदन में पेश हुए और यहां तक ​​कि पारित भी हो गए. इस पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के सांसदों ने 'कठोर बिलों को बुलडोज़िंग़' करने का आरोप लगाया. केंद्र सरकार के विरोध में उन्होंने काली शर्ट पहनी थी.

मीडिया को संबोधित करते हुए डीएमके सांसद तिरुचि शिवा (Tiruchi Siva) ने कहा, 'विपक्ष लगातार किसानों के मुद्दे, मूल्य वृद्धि और पेगासस कांड पर चर्चा की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है. पिछले 3 सप्ताह से गतिरोध (Logjam) चल रहा है. सरकार इस शोर-शराबे का विरोध कर रही है. लगातार बहुत सारे बिल सरकार बिना बहस पास कर रही है, जिनमें से अधिकांश कठोर प्रकृति के हैं.'

DMK सांसदों ने काले कपड़े पहन जताया विरोध

उन्होंने कहा, 'सामान्य बीमा विधेयक और राष्ट्रीय न्यायाधिकरण विधेयक के खिलाफ आंदोलन हो रहा है, हमने सुझाव दिया था कि सरकार इसे प्रवर समिति को भेजे, लेकिन हमारी मांगें नहीं मानी जा रही हैं और इसके बजाय इन विधेयकों को बुलडोजर करने की कोशिश की जा रही है. इसलिए विरोध के निशान के रूप में डीएमके के राज्यसभा सांसद काले रंग की पोशाक में आए हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details