दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में बिलासपुर ब्रेल प्रेस की रामायण का होगा पाठ, दिव्यांगजन करेंगे रामचरितमानस का पाठ

Ram Mandir in Ayodhya 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. देशभर से 75 दिव्यांग लोगों को बुलाया गया है, जो देख नहीं सकते. बुलाए गए ये 75 लोग ब्रेल लिपि के जरिए रामचरितमानस का पाठ करेंगे. इन 75 लोगों में बिलासपुर के ब्रेल प्रेस के एक अधिकारी भी शामिल हैं. ये सभी लोग बिलासपुर बेल प्रेस में बनी रामायण का पाठ करेंगे. pran pratishtha

divvyings will read Ramayana
ब्रेल प्रेस में बनी रामायण

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 6:11 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 8:12 PM IST

बिलासपुर: 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में देशभर से 75 दिव्यांग जनों को भी शामिल होने के लिए बुलावा भेजा गया है. जिन 75 लोगों को बुलावा भेजा गया है वो देख नहीं सकते हैं. ये सभी 75 लोग राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ऐतिहासिक पल के गवाह तो बनेंगे ही साथ ही रामचरितमानस का पाठ भी करेंगे. सभी 75 लोगों को खुद स्वामी रामभद्राचार्य ने निमंत्रण भेजा है. बिलासपुर के उत्तम राव माथनकर को भी अयोध्या जाने का निमंत्रण मिला है. उत्तम कहते हैं कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

ब्रेल लिपि में धार्मिक ग्रंथों की बढ़ी मांग:बिलासपुर के एकमात्र ब्रेल प्रेस के अधिकारी उत्तम राव माथनकर के मार्गदर्शन में ही ब्रेल लिपि में धार्मिक ग्रंथों को तैयार किया गया है. माथनकर कहते हैं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए दिव्यांग जन भी अब बड़ी संख्या में रामचरित मानस खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. उत्तम राव समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित ब्रेल प्रेस में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. उत्तम कहते हैं कि दिव्यांगों को सनातन धार्मिक ग्रंथों और उपनिषदों से जोड़ने का काम चल रहा है. ब्रेल प्रेस के माध्यम से ब्रेल लिपि में रामचरित मानस, रामायण, भगवत गीता, हनुमान चालीसा सहित अन्य धार्मिक ग्रंथ तैयार किए गए हैं.

बिलासपुर में सरकारी ब्रेल प्रेस में तैयार हुआ रामायण ग्रंथ:बिलासपुर का शासकीय ब्रेल प्रेस देश भर में एक ऐसा प्रेस है जो धार्मिक ग्रंथों को ब्रेल लिपि में प्रकाशित करता है. यहां से अबतक कई धार्मिक वेद और उपनिषदों सहित रामायण का प्रकाशन हो चुका है. उत्तम कहते हैं कि उनको जो निमंत्रण मिला है उससे वो उत्साहित भी हैं. सम्मान भी महसूस कर रहे हैं. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जब लाखों भक्त वहां पहुंचेंगे तब उनकी प्रस्तुति भी देखने लायक होगी.

राम मंदिर अयोध्या; करपात्री महाराज का संकल्प हुआ पूरा, पुराना दौर याद कर आज भी हो जाते हैं भावुक
गया से भगवान विष्णु के चरण का नीर, फल्गु नदी का जल और बालू जाएगा अयोध्या, इसमें करेंगे प्रभु राम जल निवास
'कांग्रेस एंटी हिंदू, समाप्त हो जाएगी', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर BJP का हमला
Last Updated : Jan 12, 2024, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details