नई दिल्ली : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले (disproportionate assets case against omprakash chautala) में आज फैसले का दिन है. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में शुक्रवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. कोर्ट आज इस मामले में फैसला सुना सकती है.
आय से अधिक संपत्ति जुटाने का है आरोप- ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (Corruption Case Against OP Chautala) जुटाने का आरोप है. इस मामले में सीबीआई ने साल 2010 में चार्जशीट दायर की थी. जिसके मुताबिक साल 1993 से 2006 के बीच उन्होंने आय से करीब 6 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति जुटाई. गौरतलब है कि इस दौरान साल 1999 से 2005 के बीच ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री भी रहे.