दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओपी चौटाला के आय से अधिक संपत्ति मामले में आज फैसले का दिन, दिल्ली की अदालत ने रखा था फैसला सुरक्षित - ओपी चौटाला के आय से अधिक संपत्ति

पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकती है.

OP Chautala
OP Chautala

By

Published : May 21, 2022, 11:22 AM IST

नई दिल्ली : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले (disproportionate assets case against omprakash chautala) में आज फैसले का दिन है. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में शुक्रवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. कोर्ट आज इस मामले में फैसला सुना सकती है.

आय से अधिक संपत्ति जुटाने का है आरोप- ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (Corruption Case Against OP Chautala) जुटाने का आरोप है. इस मामले में सीबीआई ने साल 2010 में चार्जशीट दायर की थी. जिसके मुताबिक साल 1993 से 2006 के बीच उन्होंने आय से करीब 6 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति जुटाई. गौरतलब है कि इस दौरान साल 1999 से 2005 के बीच ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री भी रहे.

ईडी ने जब्त की थी संपत्ति- मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दर्ज FIR के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी कार्रवाई की थी. प्रवर्तन निदेशालय ने ओम प्रकाश चौटाला दिल्ली, पंचकूला और सिरसा में 3.68 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की थी. इसमें फ्लैट और प्लॉट से लेकर जमीन शामिल थी.

जेबीटी भर्ती मामले में काटी सजा- गौरतलब है कि ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा में करीब 3 हजार जेबीटी शिक्षकों की भर्ती के मामले में 10 साल की सजा काट चुके हैं. कोर्ट ने ओम प्रकाश चौटाल के अलावा उनके बेटे अजय चौटाला और कुछ अधिकारियों को 10-10 साल की सजा सुनाई गई थी. पिछले साल जुलाई में ओम प्रकाश चौटाला तिहाड़ जेल से रिहा हुए हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू, EPF और ESI में गड़बड़ी का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details