दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन आयोजन स्थल पर डिजिटल इंडिया का प्रदर्शन

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत मंडपम में देश की प्रमुख डिजिटल लोक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया है. इसमें यूपीआई से लेकर टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी तक शामिल हैं. भारत की डिजिटल यात्रा को दिखा रहीं हैं ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना...

demonstration of digital india
डिजिटल इंडिया का प्रदर्शन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 3:06 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 7:37 PM IST

भारत मंडपम में डिजिटल इंडिया का प्रदर्शन

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन यहां नौ सितंबर को शुरू हो रहा है और इसके आयोजन स्थल पर देश की कुछ प्रमुख डिजिटल लोक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया है, जिनमें यूपीआई से लेकर टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी तक शामिल हैं. आयोजन स्थल भारत मंडपम में डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन की स्थापना की गई है, जहां अतिथि आभासी वास्तविकता (वर्चुअल रियलिटी) के जरिए डिजिटल इंडिया यात्रा का अनुभव कर सकेंगे.

सरकार ने इस जोन को शिखर सम्मेलन स्थल का एक प्रमुख आकर्षण बताया, जिसे हॉल नंबर 4 और 14 में स्थापित किया गया है. कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित भाषा मंच भाषिणी, आधार, डिजीलॉकर और दीक्षा पोर्टल का भी यहां प्रदर्शन किया गया है. जी20 प्रतिनिधि ई-संजीवनी कियोस्क के जरिए डिजिटल लोक बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भारत द्वारा की गई प्रगति का अनुभव कर सकेंगे.

गुरुवार देर रात सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो पोस्ट में, जी20 के लिए भारत मंडपम में प्रतिनिधियों के लिए स्थापित विभिन्न सुविधाओं की झलक पेश की गई. इनमें आरबीआई इनोवेशन हब पैविलियन एवं डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन भी शामिल हैं. इस लघु वीडियो में, जी20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला सभी सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के प्रतिनिधियों के लिए बनाए गए कार्यालयों की भी एक झलक देते हैं.

हाल में ही आईएमएफ ने भी कहा था कि दुनिया को डिजिटल बदलाव की कहानी यदि देखना है, तो भारत की तरफ देखें और ये कहानी जी20 शिखर सम्मेलन के हॉल नंबर-5 में देखने को मिल सकती है. जी20 के माध्यम से भारत अपने डिजिटल विकास की कहानी तमाम देशों को बता रहा है और इसके लिए जी20 के लिए बनाए गए परिसर प्रगति मैदान के हॉल नंबर-5 में एक डिजिटल प्रदर्शनी लगाई गई है.

इस प्रदर्शनी का नाम डिजिटल जर्नी ऑफ इंडिया रखा गया है. यहां आकर आपको पता चलेगा कि डिजिटल एरा में भारत आज किस पायदान तक पहुंच चुका है. सबसे पहले भारत की डिजिटल ग्रोथ को समझाया गया है एक साइकिल के माध्यम से. जैसे जैसे ये साइकिल चलाई जाएगी वैसे-वैसे भारत सरकार की सारी योजनाएं चाहे वो स्वास्थ्य संबंधी हों या फिर शिक्षा, कृषि या फिर बैंक खाते से संबंधित हों, इन योजना की विस्तृत जानकारी इस डिजिटल साइकिल के माध्यम से मिलेगी.

श्रृंगला ने इस वीडियो में कहा कि डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन में भारत के डिजिटल लोक बुनियादी ढांचे और देश के विकास की यात्रा में अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग को प्रदर्शित किया गया है.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Sep 8, 2023, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details