दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना टीका सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को तत्काल लगाएं : शिक्षा निदेशालय - Udit Prakash Rai

शिक्षा निदेशालय के निदेशक उदित प्रकाश राय (Udit Prakash Rai) ने जिला शिक्षा अधिकारियों (DDES) और स्कूल प्रधानाचार्यों को लिखे पत्र में शिक्षकों के लिए जल्द से जल्द टीकाकरण (Vaccination) शुरू करने को कहा है.

टीकाकरण
टीकाकरण

By

Published : Jun 3, 2021, 6:11 PM IST

नई दिल्ली :शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) ने निर्देश दिया है कि कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के कारण अग्रिम पंक्ति के कर्मियों (Frontline Workers) के तौर पर काम कर रहे दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों (Delhi's School Teachers) को तत्काल आधार पर टीके लगाएं जाएं.

शिक्षा निदेशालय के निदेशक उदित प्रकाश राय (Udit Prakash Rai) ने जिला शिक्षा अधिकारियों (DDES) और स्कूल प्रधानाचार्यों को लिखे पत्र में शिक्षकों के लिए जल्द से जल्द टीकाकरण (Vaccination) शुरू करने को कहा है.

ये भी पढे़ं: खुशखबरी: अब ताउम्र होगी TET सर्टिफिकेट की मान्यता

शिक्षकों ने किया सराहनीय काम

पत्र में कहा गया है, 'सरकारी स्कूलों के शिक्षक दिल्ली सरकार के कोविड अभियान की अगुवाई कर रहे हैं. शिक्षकों को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न मोर्चों पर तैनात किया गया है. शिक्षकों ने निरूद्ध क्षेत्रों, हवाई अड्डों, टीकाकरण अभियान, राशन वितरण, ऑक्सीजन आदि के प्रबंधन में महत्वपूर्ण काम किया है. '

उसमें कहा गया है, 'निदेशालय के शिक्षक जो दिल्ली सरकार के लिए अग्रिम पंक्ति के कर्मी हैं, ने संक्रमण को रोकने और प्रसार को तोड़ने में सरकार के प्रयासों का नेतृत्व किया है. उन्होंने कोविड-19 संकट की दूसरी लहर के प्रबंधन में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है जो अप्रैल और मई 2021 में सामने आई थी.'

राय ने रेखांकित किया कि यह जरूरी है कि निदेशालय सुनिश्चित करे कि सभी सरकारी स्कूल के शिक्षकों को तत्काल आधार पर टीके लगाएं जाएं.

ये भी पढे़ं : सुप्रीम कोर्ट ने CBSE, ICSE बोर्ड से पूछा, कैसे हो रहा 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन

उन्होंने कहा, 'सभी डीडीईएस और 'एचओएसएस' को सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के टीकाकरण की दिशा में सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिए जाते है. उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी संबंधित शिक्षकों को जल्द से जल्द टीका लगे .'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details