दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'शिव' का 'नायक' अवतार, अचानक डिंडौरी-मंडला पहुंचे CM, लापरवाही बरतने पर EE, SDO सहित 6 को किया सस्पेंड - शिव का नायक अवतार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. कभी वह मंच से अफसरों को सस्पेंड करते हैं तो कभी ग्रामीणों और किसानों के बीच जकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. इसी सिलसिले में सीएम डिंडौरी पहुंचे (CM Shivraj Reached Dindori Inspecting) और लापरवाही बरतने पर EE, SDO सहित 6 अधिकारियों को निलंबित कर दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लापरवाही बरतने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा.

shivraj singh in Dindor
एक्शन मोड में सीएम शिवराज

By

Published : Dec 3, 2022, 10:29 PM IST

भोपाल/डिंडौरी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को बैतूल में CMHO सहित 4 लोगों को सस्पेंड करने के बाद आज डिंडौरी में लापरवाही बरतने पर जल संसाधन विभाग के 3 अधिकारियों सहित 5 लोगों को निलंबित (3 officers suspended in Dindori) कर दिया. वहीं मंडला में सिविल सर्जन डॉ. कृपाराम शाक्य को सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया. इन अधिकारियों में ईई वीजी एस सांडिया, एसई एसके चौधरी, एसडीओ बेलगांव एम के रोहतास, हॉस्टल के अधीक्षक कमलेश गोलियां, प्रभारी उपसंचालक कृषि अश्विनी झारिया और मंडला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. कृपाराम शाक्य शामिल हैं. बता दें कि अचानक क्षेत्र में सीएम को देख अफसरों और कर्मचारियों में हडकंप मच गया था.

बिलगढ़ा बांध का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से की मुलाकात: जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार को हेलीकॉप्टर से डिंडोरी जिले के शाहपुरा पहुंचे, बेलगांव बदल सिंचाई परियोजना (बिलगढ़ा बांध) का औचक निरीक्षण कर ग्रामीणों और किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से 3 अफसरों ईई वीजी एस सांडिया, एसई एसके चौधरी, एसडीओ बेलगांव एम के रोहतास को सस्पेंड करने का फरमान भी जारी कर दिया.

अच्छा काम करने वालों का होगा सम्मान:इसके बाद सीएम बड़झर गांव पहुंचे, जहां बालक आश्रम में गंदगी देखकर नाराजगी जताई और हॉस्टल के अधीक्षक कमलेश गोलियां सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया. वहीं बीज वितरण में लापरवाही मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी उपसंचालक कृषि अश्विनी झारिया को भी निलंबित कर दिया. जबकि उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस दीपक साहू को सम्मानित किया. इसके बाद सीएम मंडला में अस्पताल पहुंचे, वहीं खामियों को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. कृपाराम शाक्य को सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया.

एक्शन में CM शिवराज, मंच से ही बैतूूल CMHO, माईनिंग ऑफिसर और बिजली विभाग के दो JE को किया सस्‍पेंड

अफसरों की ली क्लास :मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान जलाशय निर्माण कार्य सहित नहर निर्माण कार्य की जांच कराने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि 'किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लापरवाही बरतने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा'. साथ ही वहां नजर आई कमी पर अफसरों को फटकार भी लगाई. बता दें कि जिले की बिलगांव जलाशय की नहरों से पानी रिसाव के चलते बड़ी संख्या में किसानों की फसलें प्रभावित होती थीं, जिसकी शिकायत मिलने पर सीएम निरीक्षण करने पहुंचे थे.

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी:सीएम ने कहा कि मैं पिछले दिनों शाहपुरा आया था तब लोगों ने मुझे आवेदन दिया था कि बिलगांव सिंचाई योजना से पूरा लाभ नहीं मिल रहा है, नहरें ठीक नहीं है और पानी से भी किसानों का नुकसान हुआ है, मैंने तय किया था कि मैं खुद आकर स्पॉट पर चेक करूंगा, चेक करके मैंने देखा तो स्पष्ट रूप से लापरवाही सामने आई. बच्चों की व्यवस्थाएं सारी ठीक होनी चाहिए, उसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. मुझे यह कहते हुए भी खुशी है कि मैंने जो जानकारी ली उसमें हमारे कई कर्मचारी बहुत बेहतर काम कर रहे हैं, जो गड़बड़ करेगा उनका निलंबन और जो अच्छा करेगा उनका सम्मान किया जाएगा.

एक्शन ऑन द स्पॉट:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ वक्त से फिल्म 'नायक' के अनिल कपूर वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने कामकाज का तरीका ही बदल दिया है, सुबह-सुबह जिलों की समीक्षा करते हैं, वहीं जाकर लोगों ने मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और उसका तुरंत समाधान भी कर रहे हैं. खास बात यह है कि सीएम शिवराज बड़े अफसरों को सस्पेंड करने में जरा भी देर नहीं लगा रहे. पिछले 4 दिनों में अब तक 10 से ज्यादा अधिकारियों को सस्पेंड कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details