भोपाल/रीवा. मध्यप्रदेश मेंबीजेपी के निशाने पर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हैं. दरअसल, मंगलवार को दिग्विजय सिंह ने सुबह एक आपत्तिजनक फोटो ट्वीट कर उसे खरगोन की सांप्रदायिक हिंसा से जोड़ दिया. ट्वीट किए गया फोटो बिहार का बताया जा रहा है जिसमें उपद्रवी मस्जिद पर झंडा फहराते दिखाई दे रहे हैं. अब मामले में बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ क्राइम ब्रांच भोपाल में शिकायत दर्ज कराई है. पूरे प्रदेश भर में दिग्विजय सिंह के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है, हालांकि इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया.
दिग्विजय के ट्वीट पर सियासत तेज:कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के द्वारा आज एक ट्वीट किया गया था, हालांकि बाद में यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया गया लेकिन दिग्विजय के इस ट्वीट को लेकर सियासत तेज हो गई है. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा था कि 'तलवार लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना उचित है, क्या खरगोन प्रशासन ने हथियारों को लेकर जुलूस निकालने की इजाजत दी थी' दिग्विजय सिंह ने लिखा कि 'जिसने भी पत्थर फेंके क्या सभी पर बुलडोजर चलेगा? शिवराज मत भूलिए कि आपने निष्पक्ष होकर सरकार चलाने की शपथ ली है'
क्राइम ब्रांच पहुंची बीजेपी:इधर भोपाल जिला भाजपा अध्यक्ष सुमित पचौरी अपने समर्थकों के साथ क्राइम ब्रांच थाना पहुंचे, जहां उन्होंने आवेदन पत्र दिया और पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदेश का सौहार्द बिगाड़ने का आरोप भी लगाया. उन्होंने शिकायत पत्र में लिखा गया है कि 12 अप्रैल को सुबह दिग्विजय सिंह ने फैब्रिकेटेड फोटो के साथ ट्वीट किया गया है. बीजेपी का कहना है कि जो दिग्विजय सिंह ने फोटो डाला है वो पुराना है और खरगोन की घटना से इसका कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी ने शिकायत में लिखा कि इस तरह दिग्विजय सिंह धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया है. एमपी नगर क्राइम ब्रांच में आवेदन करते हुए बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर कार्रवाई की मांग की है.
इन धाराओं में मामला दर्ज:मामले मेंभोपाल क्राइम ब्रांच ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 अ धारा 295 अ धारा 465 धारा 505 2 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आज सुबह ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में कहा था कि विधि विशेषज्ञों से राय के बाद इस मामले में कोई निर्णय लिया जाएगा.