नई दिल्ली :चिकित्सा उपकरण उद्योग के लिये घरेलू उत्पादन को लेकर प्रोत्साहन के साथ विभिन्न नियामकीय एजेंसियों को एकल खिड़की व्यवस्था के साथ एकीकरण की जरूरत है. औषधि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह कहा.
रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीन आने वाला औषधि विभाग की सचिव एस अपर्णा के हवाले से अधिकारिक बयान में कहा गया है कि चिकित्सा उपकरण उद्योग संचयी आधार पर सालाना 15 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है. इस क्षेत्र में स्वास्थ्य से जुड़े अन्य क्षेत्रों के मुकाबले उच्च वृद्धि की काफी संभावना है.