नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था, लेकिन सूत्रों का कहना है कि तीन सदस्यीय कमेटी में भी मतभेद है. समिति द्वारा दिए गए सुलह के फार्मूले पर मतभेद हैं. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी से भी मुलाकात बेनतीजा रही.
सूत्रों ने बताया कि आलाकमान को जो फार्मूला समझाया गया उस पर बिल्कुल भी सहमति नहीं बनी. समिति के एक सदस्य ने तीन डिप्टी सीएम बनाने का सुझाव दिया जबकि एक सदस्य ने सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का सुझाव दिया.
20 को दिल्ली बुलाया गया है कैप्टन-सिद्धू को
बता दें कि कुछ दिन पहले तीन सदस्यीय समिति ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. हाईकमान ने हरीश रावत को पंजाब मामलों पर सर्वे करने को कहा था. 20 जून कोहाईकमान ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली तलब किया है.