भोपाल।वेस्टमिंस्टर हॉल में मंगलवार को बहस के दौरान भारतीय मूल के सांसद नवेंदु मिश्रा ने भोपाल गैस त्रासदी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि, भारतीय अदालतों में मामले का सामना कर रही डॉव केमिकल कंपनी पर ब्रिटेन सरकार को दबाव डालना चाहिए. डॉव केमिकल कंपनी यूनियन कार्बाइड की मूल कंपनी है. उत्तरी इंग्लैंड में स्टॉकपोर्ट से सांसद और भारत (व्यापार और निवेश) के लिए ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप के अध्यक्ष मिश्रा ने ब्रिटिश सरकार से डाउ केमिकल के खिलाफ ब्रिटेन में कार्रवाई की मांग की.
अगले महीने पूरे होंगे 38 साल:मिश्रा ने कहा कि, डॉव केमिकल कंपनी पीड़ितों के प्रति अपनी जिम्मेदारी से बहुत लंबे समय से बच रही है. आज भी हम पीड़ितों के लिए न्याय अभियान चला रहे हैं. हम पीड़ितों के लिए मुआवजा और उपचार देने की मांग करते हैं. बता दें कि अगले माह इस घटना को 38 साल पूरे हो जाएंगे. 2-3 दिसंबर 1984 को यूनियन कार्बाइड के संयंत्र से गैस लीक हो गई थी, जिसकी चपेट में आने से उसी दिन 3800 लोगों की मौत हो गई थी.