दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bageshwar Baba in Jharkhand: नवंबर में गिरिडीह आएंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, सांसद मनोज तिवारी ने की घोषणा

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम गिरिडीह में तय हुआ है. आगामी नवंबर महीने में बागेश्वरधाम के बाबा यहां पहुंचेंगे. इसकी घोषणा धार्मिक कार्यक्रम के बाद सांस्कृतिक आयोजन के दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने की.

Bageshwar Baba in Jharkhand
नवंबर में गिरिडीह आएंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 9:00 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 10:26 PM IST

मनोज तिवारी, सांसद

गिरिडीहः आगामी दो और तीन नवंबर को बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार गिरिडीह में सजेगा. इसकी घोषणा भाजपा सांसद और लोकप्रिय गायक मनोज तिवारी ने गिरिडीह के दुखिया महादेव (दुखहरणनाथ धाम) में आयोजित भक्ति कार्यक्रम के दौरान की. इस दौरान उनके साथ समाजसेवी विनोद सिन्हा भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः नासमझ है कांग्रेस, मोदी सरकार ने 9 वर्ष में दिए 25 करोड़ लोगों को रोजगार: मनोज तिवारी

12 लाख श्रद्धालुओं के जुटने का दावाः यहां कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दावा किया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के गिरिडीह में लगने वाले दरबार में दौरान लगभग 10 से 12 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी. उन्होंने बताया कि लंबे समय से गिरिडीह के लोगों के द्वारा बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम की मांग की जा रही थी. उनकी भावना को ध्यान में रखते हुए उन्होंने शास्त्रीजी से बात की और वे तैयार भी हो गए.

देखें वीडियो

भक्ति गीत पर झूमे भक्तःइससे पहले यहां पर आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड की मशहूर गायिका प्रिया मल्लिक और दिल्ली के सांसद सह भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया. साईं सेवा ट्रस्ट की ओर से सावन के अंतिम सोमवारी पर दुखिया महादेव मंदिर में आयोजित महारुद्राभिषेक सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में दोनों ने भक्ति गीतों से समां बांधा.

साईं सेवा ट्रस्ट के संरक्षक विनोद सिन्हा की पहल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में आस पास के गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कार्यक्रम में अपने चहेते कलाकारों की एक झलक देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महामंडलेश्वर से स्वामी सरस्वती जी महाराज, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, संगीत निर्देशक पंकज नारायण, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मोनिका साहिबा दयाल, गिरिडीह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, भाजपा नेता नुनूलाल मरांडी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

Last Updated : Aug 28, 2023, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details