दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Air India : कॉकपिट में अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश देने पर पायलट का लाइसेंस निलंबित - DGCA has suspended the licence

नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एअर इंडिया के एक पायलट का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है. मामला चंडीगढ़-लेह उड़ान से जुड़ा हुआ है. पायलट ने अनधिकृत व्यक्ति को कॉकपिट में प्रवेश दिया था.

Air India
एअर इंडिया

By

Published : Jun 22, 2023, 10:39 PM IST

मुंबई : नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस महीने की शुरुआत में चंडीगढ़-लेह उड़ान के कॉकपिट में एक अनधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति देने के लिए एअर इंडिया के एक पायलट का लाइसेंस एक साल के लिए निलंबित कर दिया है. एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई.

डीजीसीए ने कहा कि पायलट-इन-कमांड का लाइसेंस एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है, जबकि 'प्रथम अधिकारी' का लाइसेंस एक महीने की अवधि के लिए निलंबित किया गया है. डीजीसीए ने तीन जून को हुई घटना के बाद जांच लंबित रहने तक दोनों पायलटों को सेवा से हटाने का आदेश दिया.

डीजीसीए के सुरक्षा मानदंडों के अनुसार, अनधिकृत लोगों को कॉकपिट में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है और ऐसा कोई भी प्रवेश मानदंडों का उल्लंघन कर सकता है.

डीजीसीए ने बयान में कहा, 'मेसर्स एअर इंडिया की उड़ान एआई-458 (चंडीगढ़-लेह) के पायलट-इन-कमांड ने तीन जून को प्रस्थान के दौरान एक अनधिकृत व्यक्ति को कॉकपिट में आने की अनुमति दी और वह व्यक्ति पूरी उड़ान के दौरान कॉकपिट में ही रहा.'

इसमें कहा गया है कि 'प्रथम अधिकारी' ने कॉकपिट में व्यक्ति के अनधिकृत प्रवेश पर 'कोई चिंता नहीं जताई' या मानदंडों के उल्लंघन की रिपोर्ट नहीं की.

डीजीसीए ने बयान में कहा, इसकी जांच के नतीजे के आधार पर पीआईसी के पायलट लाइसेंस को विमान नियम 1937 के तहत निहित अपने अधिकार के दुरुपयोग और लागू डीजीसीए नियमों के उल्लंघन की अनुमति देने के लिए एक वर्ष की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है.

डीजीसीए ने इस साल फरवरी में दुबई-दिल्ली उड़ान में हुई इसी तरह की घटना की रिपोर्ट नहीं करने के लिए पिछले महीने एअर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.

पढ़ें- महिला मित्र को कॉकपिट में बुलाने पर एयर इंडिया सख्त, दो पायलट्स को रोस्टर से हटाया

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details