नई दिल्ली:नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट(SpiceJet) की उड़ान के पायलट का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक डीजीसीए ने यह कार्रवाई सह-पायलट के इनपुट को नजरअंदाज करने पर की है. डीजीसीए ने छह महीने के लिए स्पाइसजेट के पायलट का लाइसेंस निलंबित किया है.
बता दें, मई महीने में मुंबई से दुर्गापुर के लिए रविवार को उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट बोइंग बी737 विमान एसजी-945 को उतरते समय दुर्घटना का सामना करना पड़ा था. इस उड़ान में 12 यात्री और चालक दल के तीन सदस्यों समेत कुल 15 लोग घायल हो गए थे. विमानन नियामक डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने जांच के आदेश दिए थे. वहीं, स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना के परिणामस्वरूप दुर्भाग्य से कुछ यात्रियों को चोटें आईं हैं. दुर्गापुर पहुंचने पर उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि कई पैसेंजर्स घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है.