नई दिल्ली:विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने गो फर्स्ट (गोएयर) से जवाब तलब किया है. एयरलाइन का एक विमान 9 जनवरी को बेंगलुरु एयरपोर्ट से 50 से अधिक यात्रियों को सवार करना भूल गया था. 55 में से 53 यात्रियों को दिल्ली के लिए दूसरी एयरलाइन में शिफ्ट कर दिया गया था. जबकि शेष 2 यात्रियों ने रिफंड मांगा था, जिसका भुगतान एयरलाइन द्वारा कर दिया गया था. ताजा जानकारी के मुताबिक, डीजीसीए ने गो फर्स्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. गो फर्स्ट एयरलाइन के अधिकारियों को बताना होगा कि उनके विनियामक दायित्वों के उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई क्यों नहीं की जाए. उन्हें डीजीसीए को अपना जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है.
DGCA ने Go First से मांगी रिपोर्ट, यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर उड़ा विमान
डीजीसीए ने गोफर्स्ट एयरलाइन से कथित लापरवाही के मामले में जवाब मांगा है. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु हवाईअड्डे पर 50 से अधिक यात्रियों को लिए बगैर ही विमान दिल्ली के लिए रवाना हो गया.
बता दें कि इस विमान में यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वे बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली उड़ान में चढ़ नहीं पाए. यह उड़ान सोमवार को शाम छह बजकर 40 मिनट पर वहां से रवाना हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यात्री विमान शटल बस में ही इंतजार करते रह गए. इस घटना पर यात्रियों में भारी रोष देखा गया. इस घटना को लेकर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है. बताया जा रहा है कि एक ट्वीट के जवाब में एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है.