लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दो वर्षों में टप्पेबाजी, चेन स्नेचिंग व चोरी के करीब 700 मामले सामने आए हैं. ये तीनों प्रकार के अपराध कोई एक अपराधी नहीं बल्कि खास तरह के गैंग करते हैं. कई मामलों में गिरफ्तारियां हुईं और गिरफ्तार अपराधियों से जुड़े गैंग के बारे में जब पुलिस को जानकारी मिली तो काफी हैरान करने वाली निकली. इन गैंग में चर्चित ईरानी व घुमंतू गैंग के अलावा देवरानी जेठानी और हसीना गैंग के भी सदस्य शामिल थे जो शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि राजधानी पुलिस इन गैंग पर पूरी तरह शिकंजा कसने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर चुकी है. जिसके तहत हर गैंग के विषय में सूचनाएं इकट्ठा की जा रही हैं.
ईरानी गैंग :ईरानी गैंग लखनऊ, वाराणसी, कानपुर समेत कई जिलों में एक्टिव है. आमतौर पर यह गैंग अकेली बुजुर्ग महिलाओं को देखकर खुद को पुलिसकर्मी बताता है और आगे पुलिस चेकिंग या फिर हत्या का डर दिखाकर उनसे गहने उतरवाकर टप्पेबाजी कर लेता है. राजधानी में ऐसे सैकड़ों केस सामने आ चुके हैं. ईरानी गैंग की खासियत है कि वारदात से पहले बाकायदा उस जगह की पहले से रेकी भी करते हैं. इस गैंग के लोग अपनी लोकेशन हर 15 दिन में बदल देते हैं.