दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Crime News : यूपी में देवरानी जेठानी, हसीना समेत कई गैंग सक्रिय, अपराध के लिए अपना रहे अजब गजब तरीके

यूपी की राजधानी लखनऊ में लूटपाट से लेकर बच्चा चोरी तक की वारदात को अंजाम देने वाले दर्जनों गैंग एक्टिव हैं जिनके नाम ही काफी चौकाने वाले हैं. ऐसे ही दो गैंग पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. जिनके नाम हैं देवरानी जेठानी और हसीना गैंग. आइए जानते हैं गैंग के सदस्य लोगों को कैसे बना रहे शिकार.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 7:00 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दो वर्षों में टप्पेबाजी, चेन स्नेचिंग व चोरी के करीब 700 मामले सामने आए हैं. ये तीनों प्रकार के अपराध कोई एक अपराधी नहीं बल्कि खास तरह के गैंग करते हैं. कई मामलों में गिरफ्तारियां हुईं और गिरफ्तार अपराधियों से जुड़े गैंग के बारे में जब पुलिस को जानकारी मिली तो काफी हैरान करने वाली निकली. इन गैंग में चर्चित ईरानी व घुमंतू गैंग के अलावा देवरानी जेठानी और हसीना गैंग के भी सदस्य शामिल थे जो शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि राजधानी पुलिस इन गैंग पर पूरी तरह शिकंजा कसने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर चुकी है. जिसके तहत हर गैंग के विषय में सूचनाएं इकट्ठा की जा रही हैं.

यूपी में देवरानी जेठानी, हसीना समेत कई गैंग सक्रिय.
यूपी में देवरानी जेठानी, हसीना समेत कई गैंग सक्रिय.
घुमंतू गैंग : घुमंतू गैंग मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर का है. इसके सदस्य झुग्गी बस्तियों, नए बसे इलाकों में किराये के कमरों में रहते हैं. किसी को शक न हो इसके लिए गैंग के सदस्य ऑटो, ठेला, ई-रिक्शा या पिकअप चलाते हैं. इसकी आड़ में रेकी करते हैं और रात में वारदात को अंजाम देते हैं. इस गैंग के लोग लोहे की राड का हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हैं और विरोध पर इसी से हमला करते हैं. पिछले दिनों इस गिरोह ने कई वारदातों को अंजाम भी दिया है.
यूपी में देवरानी जेठानी, हसीना समेत कई गैंग सक्रिय.
यूपी में देवरानी जेठानी, हसीना समेत कई गैंग सक्रिय.

ईरानी गैंग :ईरानी गैंग लखनऊ, वाराणसी, कानपुर समेत कई जिलों में एक्टिव है. आमतौर पर यह गैंग अकेली बुजुर्ग महिलाओं को देखकर खुद को पुलिसकर्मी बताता है और आगे पुलिस चेकिंग या फिर हत्या का डर दिखाकर उनसे गहने उतरवाकर टप्पेबाजी कर लेता है. राजधानी में ऐसे सैकड़ों केस सामने आ चुके हैं. ईरानी गैंग की खासियत है कि वारदात से पहले बाकायदा उस जगह की पहले से रेकी भी करते हैं. इस गैंग के लोग अपनी लोकेशन हर 15 दिन में बदल देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details