दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फतेहपुर में भक्त ने देवी मंदिर में जीभ काटकर चढ़ाई, उमड़े भक्त - फतेहपुर की न्यूज हिंदी में

नवरात्र के सातवें दिन फतेहपुर में एक भक्त ने देवी मंदिर में जीभ काटकर चढ़ा दी. भक्त के ऐसा करते ही हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचने लगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 28, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 4:48 PM IST

फतेहपुरः नवरात्र की सप्तमी के मौके पर जिले के थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत गुगौली गांव के समीप शिव भवानी माता मंदिर में एक भक्त ने जीभ काटकर चढ़ा दी. जीभ चढ़ाते ही भक्त खून से लथपथ हो गया. यह देखते ही मंदिर में हड़कंप मच गया. यह खबर जैसे ही आसपास के क्षेत्रों में फैली बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भक्त को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक उसका इलाज चल रहा है.

बेटे और डॉक्टर ने दी यह जानकारी.

फतेहपुर में नवरात्र के मौके पर भक्त बड़ी संख्या में देवी मंदिरों में दर्शन को पहुंच रहे हैं. इस दौरान आस्था के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. कल्याणपुर थाना प्रभारी नीरज यादव ने बताया कि जानकारी मिली थी कि गुगौली गांव के समीप शिव भवानी माता मंदिर में एक भक्त बाबूराम पासवान (65 वर्ष) निवासी ग्राम गुगौली कल्याणपुर थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर ने अपनी आधी जीभ काटकर शिव भवानी माता के मंदिर में चढ़ा दी है. सूचना पर पुलिस पहुंची थी और बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया था.

रामबाबू को शारीरिक पीड़ा बताई जा रही है. बुजुर्ग के पुत्र धर्मपाल ने बताया कि उनके पिता पिछले पांच वर्षों से पैरों के घुटनों के दर्द से ग्रसित थे. कई बार इलाज कराने के बाद भी निवारण नहीं हो सका. इसके बाद शायद उनको लगा की देवी के चरणों में ऐसा करने से उनकी पीड़ा समाप्त हो जाएगी. धर्मपाल ने कहा कि हमारे परिवार में किसी को नहीं मालूम था कि वह ऐसा करने वाले हैं.

मौके पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस बुजुर्ग को अपने साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज ले गई. प्राथमिक उपचार के बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार द्विवेदी ने रामबाबू को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की हालत अब स्थिर है.


ये भी पढ़ेंः Umesh Pal अपहरण केस में अतीक सहित 3 को आजीवन कारावास, फैसले के बाद फूट-फूटकर राेया माफिया

Last Updated : Mar 28, 2023, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details