दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे से की मुलाकात, अमित ठाकरे की राजनीति में एंट्री की अटकलें - Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की. यह मुलाकात, बीएमसी के आगामी चुनाव और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के लंबित विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Devendra Fadnavis
देवेंद्र फडणवीस

By

Published : Jul 15, 2022, 5:24 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की. मध्य मुंबई के दादर में ठाकरे के आवास 'शिवतीर्थ' पर दोनों के बीच लंबी बातचीत चली. मनसे प्रमुख की पिछले महीने लीलावती अस्पताल में कूल्हे की सर्जरी हुई थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे के राजनीति में पदार्पण को लेकर चर्चा हो सकती है. इससे पहले यह बैठक बारिश के चलते रद्द कर दी गई थी.

सर्जरी के बाद फडणवीस की ठाकरे से यह पहली मुलाकात है. इस महीने की शुरुआत में ठाकरे ने फडणवीस को एक खुला पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे होने के बावजूद उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार करने के लिए उनकी तारीफ की थी. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आगामी चुनाव और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के लंबित विस्तार के मद्देनजर भी दोनों नेताओं के बीच हुई यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार : अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ से मिले एकनाथ व फडणवीस

नई सरकार बनने के बावजूद महाराष्ट्र में राजनीति में अभी भी गहमागहमी जारी है. वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में शिंदे की कैबिनेट में अमित ठाकरे भी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल अमित महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की छात्र इकाई के अध्यक्ष हैं. बता दें कि पिछले महीने शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के अधिकांश विधायकों ने पार्टी के खिलाफ विद्रोह कर दिया था, जिसके बाद उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी. इसके बाद 30 जून को शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details