दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए : फडणवीस

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों की परेड के दौरान भड़की हिंसा की निंदा की है. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर परेड के दौरान भड़की हिंसा पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

फडणवीस
फडणवीस

By

Published : Jan 27, 2021, 7:00 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 8:20 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की परेड के दौरान भड़की हिंसा को लेकर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह मामला राष्ट्र से संबंधित है.

फडणवीस ने हिंसा की निंदा की और कहा कि प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले किसान नेताओं को इस बात को लेकर आत्मविश्लेषण करना चाहिए कि हिंसा क्यों हुई.

गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा हो गई थी. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए थे, पुलिस से भिड़ गए थे, गाड़ियों को पलट दिया था और लाल किले पर धार्मिक झंडा लगा दिया था.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ मुलाकात से पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'राष्ट्रीय राजधानी में कल जो हुआ, वह सही नहीं था. मेरे ख्याल से किसी को भी इसे ले कर राजनीति नहीं करनी चाहिए और इस तरह की हिंसा पर राजनीति करना सही भी नहीं है.'

यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के लिए अमित शाह जिम्मेदार : कांग्रेस

वह हिंसा के लिए राकांपा प्रमुख और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार द्वारा केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे.

जब फडणवीस से पूछा गया कि दिल्ली में हिंसा के बाद किसानों के आंदोलन ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है, तो भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ' प्रदर्शन की अगुवाई करने वालों को आत्मविश्लेषण करना चाहिए कि ऐसी घटना क्यों घटी.'

फडणवीस ने तोमर से मुलाकात की और महाराष्ट्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.

बैठक में कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी मौजूद थे.

अनिल देशमुख की प्रतिक्रिया
इस मामले पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि किसानो का आंदोलन अब तक शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था, लेकिन जो कल घटना घटी इसके पीछे क्या साजिश है, इसकी जांच होनी चाहिए.

अनिल देशमुख का बयान.
Last Updated : Jan 27, 2021, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details