नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की परेड के दौरान भड़की हिंसा को लेकर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह मामला राष्ट्र से संबंधित है.
फडणवीस ने हिंसा की निंदा की और कहा कि प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले किसान नेताओं को इस बात को लेकर आत्मविश्लेषण करना चाहिए कि हिंसा क्यों हुई.
गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा हो गई थी. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए थे, पुलिस से भिड़ गए थे, गाड़ियों को पलट दिया था और लाल किले पर धार्मिक झंडा लगा दिया था.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ मुलाकात से पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'राष्ट्रीय राजधानी में कल जो हुआ, वह सही नहीं था. मेरे ख्याल से किसी को भी इसे ले कर राजनीति नहीं करनी चाहिए और इस तरह की हिंसा पर राजनीति करना सही भी नहीं है.'
यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के लिए अमित शाह जिम्मेदार : कांग्रेस