दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'कोविड-19 से निपटने के लिए बनायी जाए वैश्विक रणनीति'

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के वैश्विक गठबंधन के एक कार्यक्रम के दौरान एनएचआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण के. मिश्रा ने कहा, कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर रणनीति बनाए जाने की आवश्यकता है.

अरुण मिश्रा
अरुण मिश्रा

By

Published : Jul 1, 2021, 6:36 AM IST

नई दिल्ली :राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission- NHRC) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण मिश्रा ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर रणनीति बनाए जाने की आवश्यकता (need to strategize on a global scale) है. आयोग ने यह जानकारी दी.

आयोग ने ट्वीट कर कहा, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के वैश्विक गठबंधन (GANHRI) के एक कार्यक्रम के दौरान एनएचआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण के. मिश्रा ने बुधवार को कहा, कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर रणनीति बनाए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने इस महामारी के दौरान एनएचआरसी के समक्ष उभरी चुनौतियों (Challenges before NHRC) एवं उपलब्धियों का भी उल्लेख किया.

पढ़ें-कोविशील्ड के लिए एक महीने में ईएमए की मंजूरी मिलने का भरोसा: पूनावाला

इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन (organizing events online) किया गया. आयोग जीएएनएचआरआई का सक्रिय सदस्य है और इसकी गतिविधियों में नियमित तौर पर भाग लेता है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details