अबुधाबी : शानदार फॉर्म में चल रहे गायकवाड़ के नाबाद शतक की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 189 रन बनाए. जवाब में टूर्नामेंट में वजूद की लड़ाई लड़ रही राजस्थान ने 15 गेंद और सात विकेट बाकी रहते जीत दर्ज की.
इस जीत के बाद रॉयल्स के दस अंक है और उसे दो मैच और खेलने हैं. प्लेआफ की चौथी टीम का निर्धारण 14 अंक पर होगा और नेट रनरेट भी मायने रखेगा. दूसरी ओर हार के बावजूद चेन्नई 18 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है.
रॉयल्स के लिए जायसवाल ने 21 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए जबकि दुबे ने 42 गेंद में 64 रन की पारी खेली. जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 54 रन दे डाले और पहले ही स्पैल में उन्हें तीन छक्के पड़े. सैम कुरेन और मोईन अली भी काफी महंगे साबित हुए.
इससे पहले चेन्नई के लिए गायकवाड़ ने 60 गेंद में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में कुछ ऐसे शॉट्स खेले जिन्हें लंबे समय तक याद रखा जाएगा. रविंद्र जडेजा ने 15 गेंद में नाबाद 32 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया.
दोनों ने मिलकर आखिरी 3.4 ओवर में 55 रन बनाए. आखिरी ओवर में जडेजा ने चार गेंद खेली और गायकवाड़ को दो ही गेंदें मिली जिन्होंने आखिरी गेंद पर मुस्ताफिजूर रहमान को छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया.