रांचीः झारखंड के नक्सल प्रभावित जिला लातेहार में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए. इस मुठभेड़ झारखंड जगुआर के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार घायल हो गए.
घायल असिस्टेंट कमांडेंट काे हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
लातेहार के नवागढ़ में मुठभेड़ हुई है, इस मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया है. पुलिस ने मौके से कई हथियार, AK 47 रायफल और असलहे बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है.
लातेहार में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डिप्टी कमांडेंट शहीद झारखंड पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम की ओर से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई.
झारखंड जगुआर की टीम एलआरपी पर निकली हुई थी. इसी दौरान सलैया गांव के निकट स्थित जंगल में झारखंड जनमुक्ति परिषद का दस्ता पहले से जंगल में बैठा हुआ था. अचानक पुलिस को आता देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.
इसी दौरान एक गोली जगुआर के सहायक कमांडेंट राजेश कुमार को लग गई. जिससे वह घायल हो गए. उसके बाद उग्रवादी फायरिंग करते हुए जंगल का लाभ उठाकर वहां से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट समेत दो जवान शहीद