लखनऊ : योगी सरकार के आज से शुरू हुए पौधारोपण अभियान के अंतर्गत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास लोक निर्माण विभाग की कार्यशाला में पौधे रोपे. उन्होंने हर्बल वाटिका में पौधारोपण किया. उन्होंने नीम, बरगद, पीपल, चंदन, मौलश्री, आवंला और पाकड़ के पौधे लगाए.
पेड़ कई पीढ़ियों को संरक्षण देते हैं
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेड़ कई पीढ़ियों को संरक्षण देते हैं. पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर पौधरोपण हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर, सहित सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों में पौधरोपण कर रहे हैं. ये कार्यक्रम कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि ये सामाजिक कार्य है. इसमें सबको आगे आकर पौधे लगाने चाहिए.