दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में डेंगू के इस साल अब तक 33 मामले, फरवरी में एक सप्ताह में मिले 10 मरीज - municipal report

दिल्ली में डेंगू ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. इस साल अभी तक डेंगू के 33 मामले आ चुके हैं. वहीं पिछले एक सप्ताह में फरवरी में 10 नए मामले मिल चुके हैं.

dengue cases in delhi
दिल्ली में डेंगू ने पांव पसारने शुरू किया (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 7, 2022, 6:12 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में डेंगू का खतरा अब भी बना हुआ है. इस साल डेंगू के कम से कम 33 मामले सामने आए हैं. पिछले एक सप्ताह में फरवरी में 10 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अब तक मलेरिया और चिकनगुनिया का कोई मामला सामने नहीं आया है।

नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी से 5 फरवरी की अवधि के दौरान पिछले वर्ष केवल एक मामला दर्ज किया गया था, जबकि 2020 में दो मामले और 2019 में एक मामला दर्ज किया गया था. वहीं वेक्टर जनित बीमारियों के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच रिपोर्ट किए जाते हैं, लेकिन यह अवधि दिसंबर के मध्य तक बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें - दिल्ली में डेंगू ने तोड़े रिकॉर्ड, जनवरी में इस साल मिले सबसे ज्यादा केस

दिल्ली में 2015 के बाद से एक साल में वेक्टर जनित बीमारी डेंगू के सबसे अधिक 9,613 मामले पिछले साल दर्ज किए थे और 23 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. सोमवार को जारी वेक्टर जनित बीमारियों पर नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 5 फरवरी तक डेंगू के कुल 33 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें पिछले एक सप्ताह में 10 नए मामले सामने आए हैं.

(PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details