नई दिल्ली : दिल्ली में डेंगू का खतरा अब भी बना हुआ है. इस साल डेंगू के कम से कम 33 मामले सामने आए हैं. पिछले एक सप्ताह में फरवरी में 10 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अब तक मलेरिया और चिकनगुनिया का कोई मामला सामने नहीं आया है।
नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी से 5 फरवरी की अवधि के दौरान पिछले वर्ष केवल एक मामला दर्ज किया गया था, जबकि 2020 में दो मामले और 2019 में एक मामला दर्ज किया गया था. वहीं वेक्टर जनित बीमारियों के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच रिपोर्ट किए जाते हैं, लेकिन यह अवधि दिसंबर के मध्य तक बढ़ सकती है.