बेंगलुरु : कर्नाटक की कोरमंगला पुलिस (Koramangala police) ने एक मनोरोगी को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर एक महिला की पीठ को गलत तरीके से छुआ. आरोपी एक डिलीवरी बॉय (delivery boy) है और उसने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब वह बाइक से कहीं जा रहा था.
पुलिस ने आरोपी अरुण कुमार (Arun kumar) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि उसका भाई डेंजो कंपनी (Denzo Company) में डिलीवरी बॉय है, चूंकि लॉकडाउन के दौरान अधिक डिलिवरी थीं, इसलिए उसका भाई की सुबह डिलीवरी करता था और अरुण दोपहर में डिलीवरी बॉय के रूप में काम कर रहा था. दोनों एक ही आईडी से काम कर रहे थे.
31 मई की रात कोरमंगला में डिलीवरी के लिए जाते समय उसने एक उत्तर भारतीय लड़की को निशाना बनाया और उसकी पीठ को गलत तरीके से छुआ. इसके बाद लड़की ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर शिकायत की.
इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) चेक की तो डिलीवरी बॉय अरुण की अश्लील हरकत साफ दिखाई दे रही थी.
जल्द ही मडीवाला एसीपी सुधीर हेगड़े के निर्देश पर पीएसआई पुट्टस्वामी के नेतृत्व वाली टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी की तलाश में 40 से ज्यादा सीसीटीवी और 80 बाइक की जांच की गई. 40 से ज्यादा सीसीटीवी की जांच के बाद पता चला कि आरोपी डोंजो कंपनी का डिलीवरी बॉय है, लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा था. तकनीकी जांच में पाया गया कि आरोपी होंडा डियो का इस्तेमाल कर रहा था.