नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर का मौसम रविवार को सुहाना बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किए जाने का अनुमान है, वहीं दिल्ली एनसीआर में इन दिनों रुक-रुक कर बारिश हो रही है और यही सिलसिला आज भी जारी रह सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बीते शनिवार को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली, जिसे लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था, मौसम विभाग के मुताबिक कंझावला, मुंडाका, नजफगढ़ और एनसीआर में बारिश हुई, जिसके बाद दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया.