दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की संभावना, तापमान में आएगी गिरावट - दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में बारिश का अनुमान जताया है, जिसके मुताबिक दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग
मौसम विभाग

By

Published : Sep 26, 2021, 7:56 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर का मौसम रविवार को सुहाना बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किए जाने का अनुमान है, वहीं दिल्ली एनसीआर में इन दिनों रुक-रुक कर बारिश हो रही है और यही सिलसिला आज भी जारी रह सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बीते शनिवार को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली, जिसे लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था, मौसम विभाग के मुताबिक कंझावला, मुंडाका, नजफगढ़ और एनसीआर में बारिश हुई, जिसके बाद दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया.

ये भी पढ़ें - हिमालयी क्षेत्र में पहली बार खिला सोसरिया फूल, केदारघाटी में लौटी रौनक

बता दें कि शनिवार को दिल्ली के आया नगर में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, इससे एक दिन पहले शुक्रवार को सफदरजंग, लोधी रोड, रिज, आया नगर में अच्छी बारिश दर्ज की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details