दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में आज रहा सीजन के सबसे ठंडा दिन, 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा तापमान

दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन (coldest day of this season in delhi) रहा. यहां के आया नगर और रिज में 3 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिन तक कड़ाके की ठंड के हालात बने रहेंगे.

दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन
दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन

By

Published : Jan 5, 2023, 10:41 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में आज सर्दियों के सीजन का सबसे ठंडा दिन (coldest day of this season in delhi) रहा. गुरुवार को तापमान 3 डिग्री सेल्सियास से भी नीचे चला गया, जिससे लोगों ने कड़ाके की ठंड का अनुभव किया. दरअसल उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के साथ वहां से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते राजधानी दिल्ली के तापमान में एक बार फिर गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग द्वारा सैटेलाइट पिक्चर भी जारी की गई है, जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि पूरा उत्तर भारत के इस वक्त शीतलहर की चपेट में है. वहीं अगले दो-तीन दिन तक इसी तरह की स्थिति बने रहने की संभावना जताई गई है.

गुरुवार सुबह जम्मू, बठिंडा, अमृतसर, पटियाला, अंबाला, सोनीपत, पानीपत, चंडीगढ़, गंगानगर, चूरु, आगरा, झांसी आदि जगह धुंध की चादर में लिपटे हुए नजर आए. वहीं दिल्ली में भी पालम और सफदरजंग समेत अन्य इलाके में भी घना कोहरा देखा गया. इससे विजिबिलिटी घटकर 25 से 75 मीटर के बीच रह गई. हालांकि इसमें दिन में सुधार होने की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें, तो अगले 2 से 3 दिन तक पूरे उत्तर भारत में शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड के हालात बने रहेंगे. इसको देखते हुए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी के बाद निखरी उत्तराखंड की वादियां

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस, पालम में 6 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 2.8 डिग्री सेल्सियस, रिज में 2.8 डिग्री सेल्सियस, और आया नगर में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 14 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं आज सूर्योदय सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 39 मिनट पर होगा.

यह भी पढ़ें-मौसम खराब होने की वजह से पटना में रुका गंगा विलास क्रूज, 13 जनवरी को PM मोदी वाराणसी से करेंगे रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details