नई दिल्ली:राजधानी में आज सर्दियों के सीजन का सबसे ठंडा दिन (coldest day of this season in delhi) रहा. गुरुवार को तापमान 3 डिग्री सेल्सियास से भी नीचे चला गया, जिससे लोगों ने कड़ाके की ठंड का अनुभव किया. दरअसल उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के साथ वहां से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते राजधानी दिल्ली के तापमान में एक बार फिर गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग द्वारा सैटेलाइट पिक्चर भी जारी की गई है, जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि पूरा उत्तर भारत के इस वक्त शीतलहर की चपेट में है. वहीं अगले दो-तीन दिन तक इसी तरह की स्थिति बने रहने की संभावना जताई गई है.
गुरुवार सुबह जम्मू, बठिंडा, अमृतसर, पटियाला, अंबाला, सोनीपत, पानीपत, चंडीगढ़, गंगानगर, चूरु, आगरा, झांसी आदि जगह धुंध की चादर में लिपटे हुए नजर आए. वहीं दिल्ली में भी पालम और सफदरजंग समेत अन्य इलाके में भी घना कोहरा देखा गया. इससे विजिबिलिटी घटकर 25 से 75 मीटर के बीच रह गई. हालांकि इसमें दिन में सुधार होने की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें, तो अगले 2 से 3 दिन तक पूरे उत्तर भारत में शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड के हालात बने रहेंगे. इसको देखते हुए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है.