नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) फतेहपुर बेरी में अपने आगामी कॉलेज का नामकरण दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर करने का विचार कर रहा है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
कॉलेज के नाम को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद और कार्यकारिणी परिषद द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया, 'स्वराज के साथ कुछ और नामों का भी प्रस्ताव किया गया है. स्वामी विवेकानंद और वीर सावरकर के नाम भी विचाराधीन हैं.'
डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता के मुताबिक विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष के तहत फतेहपुर बेरी के भट्टी कलां गांव में एक सुविधा केंद्र और प्रस्तावित कॉलेज बनेगा जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, 'कॉलेज के नाम को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद और कार्यकारिणी परिषद द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री का नाम भी विचाराधीन है.' गुप्ता ने कहा कि हालांकि यह अभी तय नहीं है कि आगामी कॉलेज सह शैक्षणिक संस्थान होगा या महिला कॉलेज.