दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ताहिर हुसैन के खिलाफ सुनवाई टली - hearing against tahir hussain

दिल्ली हिंसा में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी ताहिर हुसैन के खिलाफ आरोप तय करने के केस में कड़कड़डूमा कोर्ट ने सुनवाई टाल दी है. 10 मई को इस मामले में सुनवाई होगी.

दिल्ली हिंसा
दिल्ली हिंसा

By

Published : Apr 11, 2022, 7:45 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली हिंसा में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी ताहिर हुसैन के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट ने आरोप तय करने के केस की सुनवाई टाल दी है. एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत की बेंच ने 10 मई को सुनवाई करने का आदेश दिया है. 19 फरवरी को कोर्ट ने इस मामले के सह-आरोपी अमित गुप्ता को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी थी. पांच मार्च को कोर्ट ने इस मामले के आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. 29 सितंबर 2021 को ईडी ने अमित गुप्ता की खुद को सरकारी गवाह बनाने की अर्जी का शर्तों के साथ समर्थन किया था.

अमित गुप्ता की ओर से वकील ने कहा था कि अमित गुप्ता ने इस मामले के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन की मनी लाउंड्रिंग मामले में मदद की है, लेकिन इसका न ही उसे कोई लाभ हुआ है और न ही उसने कोई सहयोग किया है. उन्होंने कहा था कि अमित गुप्ता को अगर सरकारी गवाह बनाया जाता है तो उसके बयानों से इस मामले के दूसरे आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी.

सुनवाई के दौरान अमित गुप्ता ने कहा था कि वह इस अपराध की सच्चाई का खुलासा करेगा. इसलिए उन्हें माफ कर सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी जाए. सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से वकील एनके माटा और ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर पंकज कुमार खत्री ने जवाब दाखिल करते हुए कहा था कि अमित गुप्ता को सरकारी गवाह बनाया जा सकता है. बशर्ते कि वह इस अपराध का पूरा खुलासा करें. ईडी ने कहा था कि अमित गुप्ता को इस मामले की जांच में पूरा सहयोग करना होगा.

पढ़ें :दिल्ली हिंसा की साजिश रचने के आरोपी खालिद सैफी की जमानत याचिका खारिज

ईडी ने ताहिर हुसैन और अमित गुप्ता को आरोपी बनाया है. 16 अक्टूबर 2020 को ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर पंकज कुमार खत्री ने चार्जशीट दाखिल की थी. ईडी ने ताहिर हुसैन और अमित गुप्ता को मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत धारा 3 के तहत आरोपी बनाया है. चार्जशीट में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़के दंगा में ताहिर द्वारा धनराशि लगाने का आरोप लगाया है. ईडी ने कहा है कि करीब सवा करोड़ रुपये से दंगा के लिए हथियारों की खरीदारी की गई. ईडी के मुताबिक, ताहिर हुसैन और उससे जुड़े लोगों ने एक करोड़ 10 लाख रुपये की मनी लाउंड्रिंग की. दंगों के लिए एकत्रित किए गए इस धन को फर्जी कंपनी के जरिये नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शनों में लगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details