दिल्ली पुलिस : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ आंदोलन के दौरान दिल्ली में हुए दंगों के एक साल पूरे हो गए हैं. पिछले साल 23 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा की गई एकतरफा कार्रवाई पर सवाल उठे थे. पुलिस ने सीएए के खिलाफ आंदोलन से जुड़े लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की थी.
ईटीवी भारत से बात करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाशमी ने कहा कि जिन लोगों ने दिल्ली दंगों के लिए माहौल तैयार किया और भड़काऊ भाषण दिए, वो आज भी खुले घूम रहे हैं, जबकि अपने हक के लिए आवाज उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जेल में डाल दिया है.