नई दिल्ली :राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के प्रवक्ता ने कहा कि एनसीएससी के अध्यक्ष विजय सांपला के निर्देश पर उपाध्यक्ष अरुण हलदर, आयोग सदस्य डॉ अंजू बाला, सुभाष रामनाथ पारधी, निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में आयोग की एक टीम मौके पर गई.
आयोग ने कहा कि उनकी टीम ने मृत बच्चे के माता-पिता से मुलाकात की है. मृतक परिवार के एक सदस्य ने बताया कि श्मशान घाट के एक पुजारी ने उन्हें उसके शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर किया और उसकी मां ने यह भी आरोप लगाया कि उसे संदेह है कि उसकी बेटी की हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था.
मृतक लड़की के परिवार ने मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए. एनसीएससी के प्रवक्ता ने कहा कि उपाध्यक्ष ने परिवार को आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द से जल्द दंडित किया जाएगा. आयोग की सिफारिश पर मामले में अत्याचार निवारण (पीओए) अधिनियम और पोक्सो अधिनियम लागू किया गया है.