दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टूलकिट मामला: कांग्रेस नेताओं को स्पेशल सेल ने भेजा नोटिस, संबित पात्रा से भी होगी पूछताछ - स्पेशल सेल

टूलकिट मामले की जांच कर रही स्पेशल सेल ने कांग्रेस के नेताओं को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इसके अलावा जल्द ही भाजपा के नेता एवं प्रवक्ता संबित पात्रा को भी पूछताछ के लिये नोटिस भेजने की तैयारी स्पेशल सेल कर रही है.

टूलकिट मामला
टूलकिट मामला

By

Published : May 25, 2021, 12:40 PM IST

नई दिल्ली:टूलकिट मामले की जांच कर रही स्पेशल सेल ने ट्विटर अधिकारियों के बाद कांग्रेस के नेताओं को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. उनसे टूलकिट मामले को लेकर जानकारी जुटाई जाएगी. इसके अलावा जल्द ही भाजपा के नेता एवं प्रवक्ता संबित पात्रा को भी पूछताछ के लिये नोटिस भेजने की तैयारी स्पेशल सेल कर रही है. इनके बयान दर्ज होने पर स्पेशल सेल को महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है.

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर टूलकिट तैयार करने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कोरोना महामारी के दौरान भाजपा एवं उनके नेताओं को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने टूलकिट तैयार किया था. उनके इस आरोप को कांग्रेस ने फर्जी बताते हुए इसकी शिकायत तुगलक रोड थाना पुलिस से की थी. वहीं यूथ कांग्रेस की तरफ से इस बाबत शिकायत संसद मार्ग थाने में दर्ज करवाई गई थी. इस मामले में ट्वीटर ने टूलकिट को फर्जी बताया था. इसे लेकर ट्विटर ने पांच भाजपा नेताओं के ट्वीट पर मैनिपुलेटेड मीडिया का टैग लगा दिया था.

कांग्रेस के इन नेताओं को भेजा नोटिस
टूलकिट मामले की जांच कर रही स्पेशल सेल ने कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता और प्रवक्ता एमवी राजीव गौड़ा को नोटिस भेजा है. उनसे टूलकिट प्रकरण के संबंध में पूछताछ कर यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि उनके पास किस तरह की जानकारी है. वहीं सूत्रों का कहना है कि स्पेशल सेल जल्द ही भाजपा नेता संबित पात्रा को भी नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाएगी. उनसे भी यह पूछा जाएगा कि उनके पास यह दस्तावेज कहां से आये, जिसे टूलकिट बताते हुए उन्होंने ट्वीट किया था. इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ट्वीटर को नोटिस भेजने के साथ ही उनके दफ्तर में भी नोटिस दे चुकी है. ट्वीटर से यह पूछा जा रहा है कि उन्होंने किस आधार पर टूलकिट को फर्जी बताया.

पढ़ें :टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने लिखा ट्विटर को पत्र, मांगी महत्वपूर्ण जानकारी

अभी तक दर्ज नहीं हुई FIR

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की FIR दर्ज नहीं की गई है. पुलिस इस में प्राथमिक जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पूरे मामले में किस तरीके की सच्चाई है. प्राथमिक जांच में किसी प्रकार की गड़बड़ी या फर्जीवाड़ा पाए जाने पर पुलिस FIR दर्ज करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details