दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली पुलिस ने सांसद बृजभूषण सिंह सहित 14 लोगों के बयान दर्ज किए - दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए बयान

दिल्ली पुलिस सांसद बृजभूषण सिंह के आवास पहुंची. दिल्ली पुलिस ने सांसद के परिजनों, सुरक्षाकर्मियों और स्टॉफ के बयान दर्ज किए.

सांसद बृजभूषण सिंह
सांसद बृजभूषण सिंह

By

Published : Jun 6, 2023, 9:53 AM IST

Updated : Jun 6, 2023, 11:47 AM IST

गोंडा: जिले में दिल्ली पुलिस सांसद बृजभूषण सिंह के आवास पहुंची. बृजभूषण शरण सिंह के घर पर दिल्ली पुलिस ने परिजनों, सुरक्षाकर्मियों और स्टॉफ के बयान दर्ज किए. बताते चले कि दिल्ली पुलिस रविवार शाम सांसद आवास विश्नोहरपुर पहुंची थी. वहीं आज सांसद बृजभूषण शरण सिंह गोंडा से दिल्ली रवाना हो गए है. दिल्ली पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है.

सांसद बृजभूषण सिंह और महिला पहलवानों का मामला

दिल्ली पुलिस, एसआईटी टीम ने पैतृक आवास पर साक्ष्य जुटाए. साथ ही कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र और अन्य स्थानों को भी खंगाला. इससे पहले दो बार दिल्ली में ही सांसद का बयान दिल्ली पुलिस ले चुकी है. अब तक 140 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. दिल्ली एसआईटी, पहलवानों के अलावा स्थानीय लोगों के भी बयान लिए हैं. गोंडा में दिल्ली पुलिस ने 14 लोगों के आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और नाम पता जुटाए. रविवार की शाम 3 घंटे तक एसआईटी टीम ने इन लोगों से पूछताछ की.

जब इस बारे में सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस आई थी और उन्होंने सांसद व कर्मचारियों का बयान दर्ज किया है. यह लीगल प्रोसेस है. इसके तहत बयान दर्ज किए गए हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस ने यह भी देखा है कि कहां पर टूर्नामेंट होता है. खिलाड़ी कहा रुकते थे. सभी जगह को देखा. दिल्ली पुलिस बयान दर्ज कर दिल्ली वापस लौट गई है. सांसद बृजभूषण सिंह जांच में दिल्ली पुलिस को पूरा सहयोग कर रहे हैं. बता दें कि महिला पहलवानों ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसी मुद्दे को लेकर पहलवानों ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें:माफिया अतीक अहमद की राह पर चल रहा उसका गुर्गा मोहम्मद मुजफ्फर, काफिले का वीडियो वायरल

Last Updated : Jun 6, 2023, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details