दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोगी गैंग से मिलीभगत के आरोप में दिल्ली पुलिस के दो सिपाही गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के गोगी गैंग के चार बदमाशों से पूछताछ करने पर पता चला कि दिल्ली पुलिस के दो सिपाही काफी समय से उनकी मदद कर रहे थे. वह न केवल छिपने में बल्कि अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी उनकी मदद कर रहे थे.

दो सिपाही गिरफ्तार
दो सिपाही गिरफ्तार

By

Published : Oct 15, 2021, 9:21 AM IST

नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. इन पुलिसकर्मियों पर गोगी एवं लारेंस बिश्नोई गैंग से संबंध रखने के आरोप हैं. इनकी पहचान सुनील और दीपक के रूप में की गई है. दीपक सरोजिनी नगर थाने और सुनील सिक्योरिटी में तैनात हैं. पुलिस ने इन्हें अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, रोहिणी कोर्ट में बीते 24 सितंबर को हुई गोगी की हत्या के बाद से उसके गैंग के सदस्य बदला लेने का मौका तलाश रहे थे. ऐसे में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गोगी गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए थे. उनसे जब पूछताछ की गई तो पता चला कि दिल्ली पुलिस के दो सिपाही काफी समय से उनकी मदद कर रहे थे. वह न केवल छिपने में बल्कि अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी उनकी मदद कर रहे थे. इस जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें :दक्षिण दिल्ली में धार्मिक जुलूस के दौरान एक समूह की पुलिस से झड़प

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किये गए सिपाही दीपक और सुनील जितेंद्र गोगी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गिरोह से जुड़े हुए थे. वह लंबे समय से इस गैंग की मदद कर रहे थे. इसके चलते फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों को बर्खास्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details