कुचामनसिटी.संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का मास्टरमाइंड ललित झा दिल्ली से भागकर राजस्थान के डीडवाना कुचामन आया था, जहां वो कुचामनसिटी के शिव होटल में ठहरा था. हालांकि, अगले दिन दिल्ली पहुंचकर आरोपी ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था, लेकिन अब कुछ नए खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये वही होटल है, जहां आरोपी के साथी महेश और कैलाश ने उसे ठहराया था और इसी होटल परिसर में आरोपियों ने अपने मोबाइल नष्ट किए थे. वहीं, सूचना पर दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और जले मोबाइल पार्ट्स को एकत्र कर उसकी जांच कर रही है. हालांकि, इस बीच अब आरोपी मुकेश और कैलाश के परिजनों ने दोनों को बेकसूर बताते हुए सरकार से दोनों की रिहाई की मांग की है.
इधर, इस प्रकरण की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस ने कुचामन निवासी महेश कुमावत को भी गिरफ्तार कर लिया था, जिसके सोशल मीडिया पर शहीद भगत सिंह के स्टेट्स और क्रांतिकारी सोच के वीडियो पाए गए थे. ऐसे में अब स्थानीय पुलिस भी इस प्रकरण से जुड़े इनपुट की तलाश में जुट गई है. साथ ही बताया जा रहा है कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मास्टरमाइंड ललित झा को कुचामन में ठहराने वाला महेश कुमावत भी उसके साथ ही होटल में रुका था. इतना ही नहीं दोनों रात को रेलवे स्टेशन गए थे. इसके बाद जब होटल का मालिक सो गया तो दोनों मिलकर अपने सभी मोबाइल जला दिए. हालांकि, इस बीच इनपुट मिलने पर रात को ही दिल्ली पुलिस होटल पहुंच गई थी और मौके से पुलिस ने जले मोबाइल के पार्ट्स व अन्य नमूने एकत्र किए थे.
इसे भी पढ़ें -संसद की सुरक्षा में सेंध वाले मास्टरमाइंड ललित झा का राजस्थान के नीमराणा में नहीं मिला सुराग, खाली हाथ लौटी आईबी
दिल्ली से भागकर पहुंचा कुचामन :आरोपी ललित मोहन झा संसद की घटना का वीडियो बनाने के बाद मौके से भागकर कुचामन आ गया था. वो बस से राजस्थान के नागौर पहुंचा और फिर वहां से कुचामनसिटी आ गया था. यहां उसके दो दोस्त महेश कुमावत और उसके भाई ललित ने उसकी मदद की और उसके होटल में ठहरने की व्यवस्था की. ऐसे में जब आरोपी को इस बात का अहसास हुआ कि पुलिस उसकी तलाश में यहां आ सकती है तो वो वापस दिल्ली चला गया, जहां वो थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.