दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Crime In Delhi : निहाल विहार में IPL पर चल रहा था ऑनलाइन सट्टा, किंगपिन सहित दो गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सट्टा लगवाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आईपीएल के दौरान सट्टा लगाने का काम करते हैं.

delhi crime
दिल्ली अपराध समाचार

By

Published : Apr 16, 2023, 2:37 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल के दौरान क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए आउटर जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने मास्टरमाइंड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लैपटॉप, 5 मोबाइल और एलइडी टीवी जब्त किया गया है.

डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संजय कुमार और राजेंद्र जोशी के रूप में हुई है. यह दोनों दिल्ली के निहाल विहार और पश्चिम विहार इलाके के रहने वाले हैं. पूछताछ में पता चला कि मास्टरमाइंड संजय पहले से गैंबलिंग के मामले में शामिल रहा है. एसीपी ऑपरेशन अरुण कुमार चौधरी की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, सब इंस्पेक्टर संदीप, सहायक सब इंस्पेक्टर मनोज, विकास, दिनेश, नवीन और नरेंद्र की टीम ने इस रैकेट का पर्दाफाश करने में कामयाबी पाई है.

ये भी पढ़ें :नोएडा में कस्टम इंस्पेक्टर बनकर युवती से की लाखों की धोखाधड़ी, शादी करने का दिया था झांसा

यह रैकेट निहाल विहार इलाके के सी-ब्लॉक स्थित एक मकान में चल रहा था. जिसकी भनक स्पेशल स्टाफ की टीम को लग गई. उस जानकारी को पुलिस ने पूरी तरह से कंफर्म करने के बाद सी ब्लॉक के मकान पर छापा मारकर इन दोनों को दबोचा. फिर इनकी पहचान की गई उस कमरे से 5 मोबाइल, लैपटॉप और एलइडी टीवी को बरामद किया गया. इनके खिलाफ दिल्ली पब्लिक एक्ट के तहत निहाल विहार थाने में मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह दोनों कब से यह ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे. इनके साथ गोरखधंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :Crime in Delhi : छापा मारने गए दिव्यांग एसडीएम को दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने पीटा, जांच शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details