दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बुराड़ी ट्रैक्टर रैली हिंसा : पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी - ट्रैक्टर रैली

गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा में बुराड़ी फ्लाईओवर के पास पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ था. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

tractor rally
tractor rally

By

Published : Feb 11, 2021, 10:22 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बुराड़ी फ्लाईओवर के पास पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में अब तक कुल 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस हमले के बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए युवक दिल्ली के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं.

जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी के दिन तय समय से पहले ही सिंघु बार्डर से ट्रैक्टर परेड शुरू हो गई. फिर भीड़ ने मुकरबा चौक पर हिंसा का सहारा लेकर बैरिकेडिंग तोड़ दिया और आगे बढ़ने लगे. बुराड़ी फ्लाईओवर के पास हिंसक भीड़ को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बल लगे हुए थे, लेकिन भीड़ ने हमला कर असिस्टेंट कमाडेंट सहित 30 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए लाल किला की तरफ बढ़ गए.

इस घटना में सरकारी और निजी वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस बाबत बुराडी थाने में दंगा करने, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी कर्मी पर हमला करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था.

पढ़ें :-ट्रैक्टर रैली हिंसा: पुलिस टीम ने अन्य चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

डीसीपी ने इस मामले की जांच के लिए तीन एसीपी के नेतृत्व में सात सदस्यीय एसआईटी गठित की थी. सात सदस्यीय टीम ने वीडियो आदि के माध्यम से गुरुप्रकाश, गुरजीत और राजेंद्र को गिरफ्तार किया है. ये लोग स्वरूप नगर, मायापुरी और रघुवीर नगर इलाके से गिरफ्तार हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details