दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑनलाइन भर्ती के जरिए आईएसआईएस में शामिल हुए थे तीन आतंकी, NIA के मोस्ट वांटेड आतंकी सहित तीन गिरफ्तार

Suspected Terrorist Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS से जुड़े एक मोस्ट वांटेड आतंकी को पकड़ा है. पुणे में विस्फोट के मामले में फरार चल रहे शाहनवाज पर एनआईए ने तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया थ.

delhi news
संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 10:55 AM IST

Updated : Oct 2, 2023, 11:00 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को पकड़ा है. शाहनवाज पर एनआईए ने तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. पुणे के मामले में फरार चल रहा शाहनवाज दिल्ली का रहने वाला है और पेशे से इंजीनियर है. वह पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहा था. वह बड़ी आतंकी वारदात की प्लानिंग कर रहा था. स्पेशल सेल उससे पूछताछ कर रही है. एनआईए को भी उसकी तलाश थी.

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले पुलिस को दिल्ली में ISIS के तीन आतंकियों के छिपने की खबर मिली थी. जिसको लेकर तलाश की जा रही थी. इसी कार्रवाई के तहत आतंकी शाहनवाज को पुलिस ने सोमवार तड़के गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने 3-4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने बताया कि गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी शहनवाज, मोहम्मद रिजवान अशरफ और अरशद वारसी त्योहार से पहले देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के निर्देश पर लश्कर ने इनकी आईएसआईएस के लिए काम करने की बात कहकर ऑनलाइन भर्ती की थी. पाकिस्तान में बैठे लश्कर के हैंडलर परातुल्ला गौरी व साहिद फैसल ने इनकी आनलाइन भर्ती की थी ताकि आतंकी हमले पर जांच में पाकिस्तान के लश्कर की बजाय आइएसआइएस का नाम सामने आए. तीनों वर्ष 2018 में जामिया नगर के बाटला हाउस में एक साथ रहे थे.

केमिकल बम बनाने की कर रहे थे तैयारीःधालीवाल ने बताया कि कई माह से स्पेशल सेल इस माड्यूल की तलाश में थी. इंटरनेट के अलग-अलग एप के जरिए बातचीत कर ये आपस में जानकारी जुटाते थे कि किस तरह के केमिकल का इस्तेमाल बम बनाने किया जाए ताकि उससे अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाई जा सके. इनकी साजिश ऐसी जगहों पर ब्लास्ट करने की थी जहां बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा हो. ये सभी वेस्टर्न इंडिया, साउथ इंडिया आदि के कई राज्यों में अलग-अलग जगहों पर जाकर रेकी कर चुके हैं.

इन इलाकों का कर चुके हैं दौराःवेस्टर्न घाट यानी गुजरात से लेकर केरल तक इन्होंने अपना ठिकाना बनाने की कोशिश की थी. कई जगहों पर जंगलों में इन्होंने कई हफ्ते भी बिताए. गुजरात व अहमदाबाद में भी कई जगहों पर भी रेकी की. जंगलों में कई जगह इन्होंने बम ब्लास्ट कर उसकी तीव्रता जांचने की कोशिश की. इनका एक साथी मोहम्मद रिजवान फरार है. उसकी तलाश एनआइए, पुणे पुलिस और स्पेशल सेल कर रही है. स्पेशल सेल का कहना है कि कई वीआईपी भी इनके निशाने पर थे. कुछ साक्ष्य मिले हैं जिससे पता चलता है कि इन्हें पाकिस्तान से फंडिंग की गई है. इसके मनी ट्रेल का पता लग गया है.

दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS:आईएसआईएस को इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट या इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया के नाम से भी जाना जाता है. 2013 में यह आतंकी संगठन अस्तित्व में आया था. यह दुनिया का सबसे खूंखार और अमीर आतंकी संगठन माना जाता है. इसका बजट दो अरब डॉलर का बताया जाता है. 2014 में इसने अपने मुखिया अबु बक्र अल बगदादी को दुनिया के सभी मुसलमानों का खलीफा घोषित किया था. इराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर इस आतंकी संगठन का कब्जा माना जाता है. इन जगहों पर आतंकी संगठन पुराना इस्लामी कानून चलाता है.

यह भी पढ़ें-NIA की वाराणसी और दिल्ली में छापेमारी, ISIS मॉड्यूल का एक संदिग्ध गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :Gangster Terror Nexus Cases : गैंगस्टर-आतंकवाद सांठगांठ मामले में NIA ने दिल्ली और हरियाणा में 5 संपत्तियां कुर्क कीं

Last Updated : Oct 2, 2023, 11:00 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details