नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को पकड़ा है. शाहनवाज पर एनआईए ने तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. पुणे के मामले में फरार चल रहा शाहनवाज दिल्ली का रहने वाला है और पेशे से इंजीनियर है. वह पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहा था. वह बड़ी आतंकी वारदात की प्लानिंग कर रहा था. स्पेशल सेल उससे पूछताछ कर रही है. एनआईए को भी उसकी तलाश थी.
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले पुलिस को दिल्ली में ISIS के तीन आतंकियों के छिपने की खबर मिली थी. जिसको लेकर तलाश की जा रही थी. इसी कार्रवाई के तहत आतंकी शाहनवाज को पुलिस ने सोमवार तड़के गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने 3-4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने बताया कि गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी शहनवाज, मोहम्मद रिजवान अशरफ और अरशद वारसी त्योहार से पहले देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के निर्देश पर लश्कर ने इनकी आईएसआईएस के लिए काम करने की बात कहकर ऑनलाइन भर्ती की थी. पाकिस्तान में बैठे लश्कर के हैंडलर परातुल्ला गौरी व साहिद फैसल ने इनकी आनलाइन भर्ती की थी ताकि आतंकी हमले पर जांच में पाकिस्तान के लश्कर की बजाय आइएसआइएस का नाम सामने आए. तीनों वर्ष 2018 में जामिया नगर के बाटला हाउस में एक साथ रहे थे.
केमिकल बम बनाने की कर रहे थे तैयारीःधालीवाल ने बताया कि कई माह से स्पेशल सेल इस माड्यूल की तलाश में थी. इंटरनेट के अलग-अलग एप के जरिए बातचीत कर ये आपस में जानकारी जुटाते थे कि किस तरह के केमिकल का इस्तेमाल बम बनाने किया जाए ताकि उससे अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाई जा सके. इनकी साजिश ऐसी जगहों पर ब्लास्ट करने की थी जहां बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा हो. ये सभी वेस्टर्न इंडिया, साउथ इंडिया आदि के कई राज्यों में अलग-अलग जगहों पर जाकर रेकी कर चुके हैं.