देवेश मेहला, डीसीपी, उत्तरी बाहरी जिला, दिल्ली नई दिल्ली: दिल्ली की उत्तरी बाहरी जिला पुलिस ने नौकरी देने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 लोगों को जयपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी नौकरी देने और जिगोलो ऐप का काम करने के बदले पैसे देने के बहाने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे.
बाहरी उत्तरी दिल्ली की साइबर पुलिस ने दो ऐसे ही जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जो जिगोलो सर्विस उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. दरअसल पुलिस को एक शिकायत मिली, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वह कई दिनों पहले ऑनलाइन जॉब वेबसाइट जिगोलो का रजिस्ट्रेशन कराया था. उसके बाद उससे अलग-अलग तरीके से 40 हजार रुपये लिए गए और जब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है, तभी उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों द्वारा आनाकानी की जाने लगी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने वेबसाइट एड्रेस के आधार पर जांच शुरू की, जिससे पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी जयपुर में छिपे हुए हैं, जहां से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान कुलदीप और श्याम जोगी के रूप में हुई है.
जिगोलो ऐप से करते थे ठगी
दोनों आरोपी एक साथ पहले एक होटल में काम कर चुके हैं. वहीं से दोनों को ऑनलाइन नौकरी ढूंढने वालों को शिकार बनाने का आइडिया मिला और उन्होंने एक जिगोलो ऐप शुरू किया. शुरुआती दौर में उन्होंने इसमें नौकरी के लिए 1500 रुपये और उसके बाद 2500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क किया. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि ये लोग इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं को अपना शिकार बनाते थे. पहले रजिस्ट्रेशन शुल्क उसके बाद एनआरआई लड़की के साथ डेटिंग चार्ज और फिर होटल में बुलाकर यह लोग मीटिंग कैंसिलेशन चार्ज तक ले लेते थे. अब तक की जांच के मुताबिक दोनों आरोपी करीब 4000 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं और करीब एक करोड़ रुपये ठग चुके हैं.
पुलिस ने लोगों से शिकायत लाने का किया आग्रह
हजारों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने के बावजूद भी पुलिस के पास केवल एक ही शिकायतकर्ता ने शिकायत की है और अब पुलिस भी लोगों से यही अपील कर रही है कि किसी भी तरीके के मामले में वह पुलिस के पास आएं और पुलिस उनकी सहायता करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. फिलहाल जिगोलो ऐप और ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके यह दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस की पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: डेढ़ वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, 24 घंटे में दूसरा मामला